उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. मरदह थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक बस पर हाईटेंशन तार गिर गई. जिससे बस में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 5 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के वक्त बस में 35 से ज्यादा लोग सवार थे.

शुरुआती जानकारी में पता चला है कि बस एक शादी समारोह में जा रही थी. तभी रास्ते में एक हाईटेंशन तार टूटकर बस पर गिर गई. इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.

CM योगी ने जताया दुख
वहीं, इस दर्दनाक हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. गंभीर घायल लोगों को 50 हजार रुपये व निनिःशुल्क उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं. यूपी के मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से इस घटना पर नजर बनाए हुए है.

पुलिस के मुताबिक, हादसा मरदह थाना क्षेत्र के महाहर धाम के पास हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए गाजीपुर जा रहे थे. बस में दुल्हन पक्ष के 35 लोग सवार थे. तभी रास्ते में बिजली का हाईटेंशन तार टूटकर बस पर गिर गया. कुछ लोगों तो बस से कूदकर अपनी जान बचा ली लेकिन बाहर नहीं निकल पाए. बस धू-धूकर जलती नजर आई.

Url Title
Ghazipur Bus Fire High tension wire fell on a passenger bus in Ghazipur Bus many people died
Short Title
गाजीपुर में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस पर गिरा हाईटेंशन तार, 5 लोगों की मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ghazipur Bus Fire High tension wire
Caption

Ghazipur Bus Fire High tension wire

Date updated
Date published
Home Title

गाजीपुर में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस पर गिरा हाईटेंशन तार, 5 लोगों की मौत
 

Word Count
320
Author Type
Author