डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक सिपाही एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटता दिख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह पुलिसकर्मी सरेआम एक व्यक्ति को थप्पड़ मारता है, घूंसे बरसाता और फिर गिराकर पेट और मुंह में लात भी मारता है. आसपास बहुत सारे लोग खड़े भी दिखते हैं लेकिन पुलिसकर्मी की वर्दी की वजह से कोई सामने नहीं आता है. वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान कर ली है और उसे सस्पेंड कर दिया गया है.
गाजियाबाद पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि कविनगर थाने की पुलिस ने वीडियो की जांच की है और पाया गया है कि वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम आरक्षी रिंकू राजौरा है. रिंकू राजौरा फिलहाल थाना मधुबन बापूधाम में तैनात है. रिंकू राजौरा को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही, उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके मामले की जांच भी की जा रहा है. यह बयान कवि नगर के एसीपी की ओर से जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें- ऋषि सुनक ने लगाए 'जय सियाराम' के नारे, रामकथा के बाद बोले, 'हिंदू के नाते आया हूं'
#Ghaziabad- मित्र पुलिस…
— विभोर अग्रवाल🇮🇳 (@IVibhorAggarwal) August 16, 2023
कविनगर के करपुरीपुरम इलाके में सिपाही का मारपीट करते हुए वीडियो हुआ वायरल, आरोपी सिपाही मधुबन बापूधाम थाने पर हैं तैनात...@dgpup @Uppolice @ghaziabadpolice pic.twitter.com/Y4gakRBPrN
क्यों पीटा? सिपाही ने खुद बताया
सूत्रों के मुताबिक, सिपाही ने बताया कि उसने जिस शख्स को पीटा वह उसकी बहन पर भद्दे कमेंट करता था. इसी वजह से उसकी पिटाई कर दी. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने उसकी इस हरकत पर नाराजगी जताई है और कार्यवाही के आदेश दे दिए हैं. तब तक के लिए रिंकू राजौरा को सस्पेंड कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप, सस्पेंड हो गई महिला कोच
एसीपी ने भी कहा है कि अगर वह युवक सिपाही की बहन से बदतमीजी करता था तब भी ऐसा न करके उसे कानूनी कार्यवाही का सहारा लेना चाहिए था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
थप्पड़ मारे, घूंसे बरसाए और मुंह पर मारी लात, पुलिस की हैवानियत से हर कोई हैरान