Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजिबायाद में उस समय सनसनी फैल गई जब एक बच्चे की लाश एक सूटकेस में बंद मिली. गाजियाबाद के गंग नहर की पटरी के पास सूटकेस में एक बच्चे की लाश मिली है. ये लाश पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर सूटकेस में मिली है. सूटकेस में मृत बच्चे की लाश मिली है जिसमें बच्चे को बांधकर डाला हुआ है और उसके हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ है. मृत बच्चे की उम्र सात साल बताई जा रही है. पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने क्या कहा?
मिली सूचना के अनुसार, निवाड़ी पुलिस को दोपहर पौने तीन बजे के आसपास सूचना मिली कि गंगनहर में पटरी मार्ग पर नहर के पास झाड़ियों में एक सूटकेस पड़ा है जिसमें बच्चे का शव है. निवाड़ी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह भाटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने जब सूटकेस खोला तो उनके भी होश उड़ गए. सूटकेस में एक बच्चे का शव था. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें - Uttar Pradesh Bye Polls 2024: गाजियाबाद में कल है मतदान, AQI है 475 के पार, क्या प्रदूषण के बीच वोट डालने निकलेंगे लोग?
पुलिस को इन बातों पर है शक
मामले को लेकर एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई है और शन को नहर में फेंकने की कोशिश की गई थी. पुलिस के मुताबिक, किसी ने बच्चे की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर नहर में फेंकने का प्रयास किया. सूटकेस नहर में नहीं गिरा और झाड़ियों में उलझ गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांत में जुटी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Ghaziabad News: पुलिस चौकी के पास 7 साल के मासूम की लाश सूटकेस में मिलने से इलाके में हड़कंप