गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां कुछ बदमाशों ने छापा मारने गई दिल्ली पुलिस पर गोली चला दी. इस दौरान एक कांस्टेबल घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने फरार बदमाशों को घेर लिया. मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया, जबकि दूसरा घायल हो गया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल दिल्ली में चेन स्नैचिंग की वारदात की सूचना मिलने के बाद गोकुलपुरी थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में गाजियाबाद की प्रेम नगर कॉलोनी पहुंची. पुलिस टीम ने प्रेम नगर कॉलोनी के घर पर छापा मारा. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो मन्नू ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में कांस्टेबल विजय पाल घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी रेहान और उसके साथी मन्नू को घेर लिया. खुद को घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. गोली लगने से रेहान घायल हो गया, जहां अस्पताल में इलाज के दौरान रेहान की मौत हो गई.
बदमाशों का क्रिमिनल रिकॉर्ड
ये पूरा मामला अंकुर विहार थाना क्षेत्र की डाबर तालाब कॉलोनी का है. यहां रहने वाला बदमाश मन्नू चोरी के मुकदमे में दिल्ली से वांटेड है. पुलिस के मुताबिक मन्नू और रेहान दोनों का क्रिमिनल रिकॉर्ड है. कई मामलों में पुलिस को उनकी तलाश थी. दिल्ली के थाना गोकुलपुरी की पुलिस टीम गुरुवार शाम मन्नू को पकड़ने के लिए आई हुई थी. (With BHASHA Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Ghaziabad News: गाजियाबाद में Delhi Police ने किया एनकाउंटर, चेन स्नेचर को दबोचने आई थी, फायरिंग में सिपाही भी घायल