Ghaziabad Crime: गाजियाबाद से एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक और युवती की हत्या कर दी गई थी. अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया गया है. आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इतना ही नहीं आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए इस वारदात को बहुत ही शातिर ढंग से अंजाम दिया था. आरोपियों ने दोस्तों के साथ मिलकर मृतक को पहले बेहोश कर रेलवे ट्रैक पर फेंका फिर उसकी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर नहर में फेंक दिया.
रेलवे ट्रैक पर मिला शव
गाजियाबाद DCP सीटी राजेश चौरसिया के अनुसार, 15 नवंबर की रात सिविल लाइन चौकी क्षेत्र में रेलवे लाइन पर एक अज्ञात शव मिला, जिसके बाद पुलिस ने श का पोस्टमार्टम करवाया था, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद भी शिनाख्त न होने पाने की वजह से पुलिस ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं फोटो देख मृतक के पिता बाद में पुलिस स्टेशन आए तो पता चला की मृतक की पहचान बिहार निवासी लाल सिंह के रुप में हुई. वहीं पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए तीन लोगों के खिलाफ शिकायत की थी. जब पुलिस ने जांच शुरू किया तो अनिल यादव और नईम के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें अनिल के पैर में गोली लग गई.
रंजिश में की गई थी हत्या
जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. बता दें कि अनिल यादव, नईम, गुड्डू और मृतक लाल सिंह तीनों गांजे का करोबार करते थे. यह सभी गांजे को उड़ीसा से लाकर दिल्ली एनसीआर में सप्लाई किया करते थे, लेकिन पैसे को लेकर इन दोनों में फूट पड़ गई, जिसके बाद गुड्डू ने मुखबिरी करके लाल सिंह को जेल भेजवा दिया था. इतना ही नहीं इसके बाद लाल सिंह ने गुड्डू की मुखबिरी कर दी फिर उस भी जेल हो गई.
फिर अनिल यादव, नईम और गुड्डू ने लाल सिंह को रास्ते से हटाने के लिए एक प्लान बनाया. 15 नवंबर की रात को पैसे देने के लिए लाल सिंह को घर बुलाया. नईम का घर रेलवे लाइन के पास ही था. फिर लाल सिंह को वहां नशे कराकर खुब पिटा और उसे बेहोशी की हालत में रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने ट्रेनों के गुजरने तक का इंतजार किया. इसके बाद तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए.
युवती ने भी दी थी धमकी
वहीं पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि अनिल यादव ने मृतक की प्रेमिका प्रियंका को लाल सिंह से मिलने के लिए बुलाया था. अनिल ने यह भी बताया कि गुड्डू और नईम लाल सिंह की हत्या कर दी है और खुद के साथ रहने के लिए ऑफर किया, लेकिन लाल सिंह की प्रेमिका ने अनिल की बात मानने से इंकार कर दिया. इतना ही नहीं उसने पुलिस को भी यह सारी बात बताने की धमकी दी, जिसके बाद अनिल नाराज हो गया और प्रियंका की हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया. पुलिस इस डबल मर्डर केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि गुड्डू अभी तक फरार है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नशे की तस्करी से लेकर मौत के खूनी खेल तक! युवक ने दोस्त को रेवले ट्रैक पर फेंक गर्लफ्रेंड का रेता गला