तेलंगाना में 22 साल की जर्मन महिला के साथ कथित बलात्कार का मामला सामने आया है. महिला ने कैब ड्राइवर पर आरोप लगाया है कि उसने कार में बैठाने का बाद उससे दुष्कर्म किया. पुलिस ने बताया कि विदेशी महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.


जर्मन महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि वह अपने दोस्त मिलने हैदराबाद आई थी. जिसके साथ उसने इटली में पढ़ाई की थी. मीरपेट इलाके में सोमवार को दोस्त के साथ थी, उसी दौरान एक टैक्सी ड्राइवर ने उसे शहर घुमाने का ऑफर दिया. उस दौरान कार में 5 नाबालिग भी बैठे हुए थे. ड्राइवर के प्रस्ताव पर दोनों कार में बैठ गए. इसके बाद उसने कई जगहों पर उनको घुमाया. जहां से उसने कुछ तस्वीरें भी लीं.

कार में किया महिला से बलात्कार

घूमने के बाद आरोपी ड्राइवर ने सभी नाबालिग और महिला के दोस्त को उतार दिया और शाम करीब 7:30 बजे पीड़िता के साथ शहर के बाहरी इलाके मामीडीपल्ली ले गया. उसने खूबसूरत तस्वीरें लेने का झांसा दिया और एक सुनसान जगह ले गया. जहां उसने गाड़ी की पीछे की सीट पर कथित रेप की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद वह वहां से फरार हो गया.

इसके बाद जर्मन महिला ने इस घटना की जानकारी तुरंत अपने दोस्त की दी. दोस्त उसे पुलिस थाने लेकर गया और मामला दर्ज कराया. महिला की शिकायत पर आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया.

BRS ने की सुरक्षा की मांग

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहाड़ीशरीफ पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है और मामले में जांच की जा रही है. महिला का मेडिकल कराया गया है. इस बीच भारत BRS नेता के. कविता ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों का उल्लेख करते हुए प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह महिलाओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाए.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें

Url Title
German 22-year-old woman alleges rape by car driver in hyderabad Police arrested
Short Title
हैदराबाद में दोस्त से मिलने आई जर्मन महिला से बलात्कार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
German Woman Raped (Representative picture)
Caption

German Woman Raped (Representative picture)

Date updated
Date published
Home Title

शहर घुमाने के बहाने ले गया सुनसान जगह... हैदराबाद में दोस्त से मिलने आई जर्मन महिला से बलात्कार
 

Word Count
348
Author Type
Author