GBS Virus: इस समय में देश एक बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है. लोग अभी कोरोना वायरस के कहर को भूले नहीं थे कि एक नए वायरस ने आंतक चालू कर दिया. वो खाली सड़कें, सुनसान इलाके और मंदिरों, अस्पतालों व स्कूलों लटके ताले याद करके घबराहट होने लगती है. लोगों के डर है कि कहीं फिर से स्थिति वैसी ही न हो जाए. GBS Virus नाम का खतरा धीरे-धीरे देश के कई शहरों को अपनी चपेट में ले रहा है.
देश के लिए GBS बना बड़ा खतरा
GBS यानी गुलियन बार सिंड्रोम का कहर भारत के महानगरों में जारी हैं. देश की आर्थिक राजधानी में मुंबई में इस वायरस के कारण पहली मौत का मामला सामने आया है. इससे पहले महाराष्ट्र के पुणे में ही 7 लोगों को ये वायरस शिकार बना चुका हैं. वहीं अभी तक खबरों के मुताबिक देश में करीब दो राज्यों में जीबीएस वायरस की पुष्टि हो चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक नायर अस्पताल में भर्ती 53 वर्षीय मरीज ने जीबीएस के चलते दम तोड़ दिया. वह वेंटिलेटर पर थे.
ये भी पढ़ें- Lucknow से हवा में उड़ने वालों को करारा झटका, 4 महीने तक नहीं उड़ेंगी फ्लाइट्स, जानें कारण
कितना खतरनाक है ये वायरस
जीबीएस यानी गुलियन बार सिंड्रोम एक खतरनाक बीमारी है. ये वायरस सीधा व्यक्ति के रोग प्रतिरोधक झमता पर असर करता है. इससे शरीर के हिस्से अचानक सुन्न पड़ने लगते हैं. इसके असर से कुछ भी निगलने या फिर सांस लेने में मरीज को दिक्कत होने लगती है. पूरी तरह से इस वायरस के चपेट में आ जाने के बाद मरीज लकवाग्रस्त हो जाता है. इससे सभी उम्र के लोग प्रभावित होते हैं, लेकिन वयस्क पुरूषों पर इसका असर होने के ज्यादा चांस हैं. इससे अभी तक कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

GBS Virus
GBS Virus: GBS से मचा चारों तरफ हाहाकार, देश के इस शहर में हुई पहली मौत, सहम उठें लोग