राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने इंटरपोल की मदद से बुधवार को रोहित गोदारा गैंग के सदस्य अमरजीत बिश्नोई की पत्नी सुधा कंवर गिरफ्तार कर लिया. सुधा को इटली के ट्रैपानी शहर से अरेस्ट किया गया है. तीन साल पहले राजेन्द्र उर्फ राजू ठेहट हत्याकांड में सुधा भी शामिल थीं. लेकिन इस घटना के बाद वह फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग गई थी.

एजीटीएफ के एडीजीपी दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर अमरजीत विश्नोई और सुधा कंवर का गिरोह अमीर कारोबारियों को धमकी भरे कॉल कर उनसे जबरन वसूली करते थे. वसूली के रुपये न मिलने पर गिरोह के सदस्य उस कारोबारी की परिवार पर फायरिंग करते थे.

उन्होंने बताया कि अमरजीत बिश्नोई को AGTF की सूचना पर पिछले साल 8 जुलाई को इटली में स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुधा कंवर ने पहले पति से तलाक होने के बाद गैंगस्टर अमरजीत बिश्नोई के साथ शादी की और उसके आपराधिक कार्यों में सहयोग देने लगी. 

एडीजीपी ने बताया कि सीकर में 3 दिसंबर 2022 को हुए राजेन्द्र उर्फ राजू ठेहट हत्याकांड के शूटरों में से मनीष उर्फ बच्चिया को सुधा कंवर ने रुपये और हथियार उपलब्ध करवाए थे. पुलिस ने इस मामले में सुधा को 5 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि अदालत से जमानत मिलने पर अमरजीत ने सुधा को फरार करवाकर विदेश बुला लिया था.

पर्यटक वीजा पर भाग गई थी इटली
अधिकारी ने बताया एजीटीएफ को सुधा कंवर के 10 अक्टूबर 2023 को पर्यटक वीजा पर इटली जाने की जानकारी हासिल हुई. उन्होंने बताया कि सुधा के इटली के Sicily में रहने की पुख्ता जानकारी मिली. इसके बाद एजीटीएफ ने इंटरपोल की मदद से स्थानीय पुलिस ने 15 जनवरी को सुधा को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि सुधा कंवर को भारत प्रत्यर्पित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

(With PTI inputs)

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Gangster amarjeet vishnoi wife sudha kanwar vishnoi arrested in Italy Raju Theth murder case
Short Title
कौन है सुधा कंवर बिश्नोई? जिसकी इटली से हुई गिरफ्तारी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gangster amarjeet vishnoi wife sudha
Caption

Gangster amarjeet vishnoi wife sudha

Date updated
Date published
Home Title

कौन है सुधा कंवर बिश्नोई? जिसकी इटली से हुई गिरफ्तारी, राजू ठेहट हत्याकांड से जुड़ा है कनेक्शन

Word Count
343
Author Type
Author