डीएनए हिंदी: बुधवार को प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया, जिससे संगम घाट के आस-पास के इलाके और सड़कें पानी में डूबते नजर आए. इसी के चलते प्रशासन ने संगम घाट में स्नान इत्यादि पर रोक लगा दी है. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार जलस्तर में अभी और इजाफा होने की आशंका है. संगम घाट पर रहने वाले पुरोहित रमेश पांडे का कहना है कि अब तक जलस्तर अपने सामान्य स्तर से 8.5 फीट ऊपर बढ़ चुका है, ऐसे में हम सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो रहे हैं.
क्या है स्थिति
कल से लेकर आज तक लगातार गंगा और यमुना का जल स्तर बढ़ रहा है. ऐसे में आसपास बने गांवों के भीतर पानी घुसने लगा है. इससे बचाव के लिए लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर जाना शुरू कर दिया है. इस बीच प्रशासन की तरफ से भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. नदी किनारे बनी चौकियों को भी सतर्क कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- पानी में डूबा देश का ये राज्य, कई जगह लोगों को रातों-रात खाली करने पड़े घर, कितना है बाढ़ का कहर
मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की आशंका
इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में भारी बारिश और तूफान की आशंका भी जताई है. IMD के ट्वीट के मुताबिक 19 और 20 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.
मध्य प्रदेश में भी बुरा हाल
मध्यप्रदेश के इलाकों में हो रही लगातार बारिश के चलते ललितपुर जिले में बेतवा नदी पर बने राजघाट और माताटीला बांध का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इस वजह से बांधों पर पड़ रहे दबाब को देखते हुए राजघाट बांध के 18 गेटों को खोलकर बांध से 4 लाख क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है. इससे राजघाट बांध के नीचे बना हुआ पुल जो ललितपुर जिले को मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के राजमार्ग को जोड़ता है वह पूरी तरह से डूब गया है. अब दोनों तरफ की आवाजाही ठप्प पड़ गई है.
ये भी पढ़ें- Booster Dose ना लगवाने से फिर बढ़ा Covid का खतरा, जानें क्यों जरूरी है ये और लगवाने की पूरी प्रक्रिया
दिल्ली-नोएडा में भी खतरा
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में भी यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. ग्रेटर नोएडा से सटे गांव मोमनाथल में भी जल स्तर बहुत बढ़ गया है और खेतों में भी यमुना का पानी पहुंच रहा है जिससे फसलें बरबाद हो रही हैं, जिसके बाद यमुना खादर में रह रहे लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है, दिल्ली में अलर्ट घोषित होने के बाद लोगो का पलायन शुरू कर दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ganga-Yamuna Flood Alert: बढ़ रहा है गंगा-यमुना का जल-स्तर, IMD ने दी अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी