डीएनए हिंदी: आज महात्मा गांधी की जयंती (Mahatma Gandhi) है. उनका जन्म साल 1869 में हुआ था. ऐसे देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत पीएम मोदी सभी राजनेताओं और जनता ने पूज्य बापू को याद किया. ऐसे में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे लंदन में स्थापित बापू की एक प्रतिमा पर जमी धूल को अपने रुमाल से साफ कर रहे हैं. यह वीडियो आरजेडी के विधायक ने शेयर किया है.
दरअसल, पिछले महीने तेजस्वी यादव लंदन गए थे. यहां वेस्टमिंस्टर में ब्रिटिश संसद के पास लगी गांधी प्रतिमा पर उन्हें गंदगी दिखी, तो तेजस्वी जेब से रूमाल निकालकर खुद बापू की मूर्ति की सफाई करने लगे. यह वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Twin Tower की तरह गिराया गया पुणे का चांदनी चौक ब्रिज, आधी रात में धुआं-धुआं हुआ इलाका
RJD विधायक ने किया शेयर
औरंगाबाद जिले के ओबरा खंड से विधायक ऋषि कुमार ने लिखा, "तेजस्वी यादव जी जब राष्ट्रपिता की ऐतिहासिक कांस्य प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने गए… उन्होंने मूर्ति को गंदी पाया. यह देखकर वह खुद को रोक नहीं पाए और अपने रूमाल से इसकी सफाई करने लगे. उनकी सोच महात्मा गांधी और गांधीवादी विचारों में उनकी आस्था को दर्शाती है."
अक्टूबर में भी होगी भारी बारिश, IMD ने कहा- इन राज्यों में लौटकर आएगा मानसून
प्रतिमा पर पहुंचाया नुकसान
आपको बता दें कि लंदन में ब्रिटिश संसद के पास लगी महात्मा गांधी की 9 फुट की प्रतिमा, उनकी 1931 की एक तस्वीर पर आधारित है, जो तत्कालीन यूके पीएम रामसे मैकडोनाल्ड के कार्यालय की उनकी यात्रा के दौरान खींची गई थी. यह वही प्रतिमा है जो दो साल पहले ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ प्रोटेस्ट के दौरान उपद्रवियों द्वारा नुकसान हो गया है. इस पर रेसिस्ट तक लिखा गया है. जानकारी यह भी थी विरोधी गांधी से सहमत नहीं थे और इसीलिए उन्होंने प्रतिमा पर रेसिस्ट लिखा था.
Karnataka में भी यूपी की तरह होगा मदरसों का सर्वे! बोम्मई सरकार ने शुरू की तैयारी
हाल ही में फिर बने हैं डिप्टी सीएम
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव हाल ही में एक बार फिर डिप्टी सीएम बने हैं. बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ राजद से गठबंधन कर लिया था. इसके चलते देश की राजनीति में काफी बदलाव भी आए हैं और नीतीश को पीएम पद का उम्मीदवार तक बताया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बापू की प्रतिमा पर देखी गंदगी तो तेजस्वी यादव ने अपने रुमाल से किया साफ, देखें वीडियो