डीएनए हिंदी:देश की राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ विदेशी मेहमानों के लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि दिल्ली में अगले तीन दिनों तक मौसम कैसा रहेगा और किन इलाकों में बारिश की संभावना है?
पिछले कई दिनों से उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में भीषण गर्मी की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दिल्ली में भी उमेश भरी गर्मी ने लोगों को परेशान करके रखा हुआ है. हालांकि उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश देखने को मिली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों को लेकर अपडेट दिया है.
बारिश G20 सम्मेलन में डालेगी खलल?
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली - एनसीआर में आने वाले दोनों में बारिश हो सकती है. दिल्ली के प्रगति मैदान में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन के दौरान 8, 9 और 10 सितंबर को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि जी-20 सम्मेलन के दौरान वेदर डाटा को 15 मिनट के अंतराल पर अपडेट किया जाएगा, जिससे विदेशी मेहमानों को मौसम की जानकारी मिलती रहे. मौसम विभाग ने आधिकारिक वेबसाइट पर जी-20 बुलेटिन जारी किया है. जिसमें भारत मंडपम, चांदनी चौक, राजघाट इंदिरा गांधी हवाई अड्डा, दिल्ली विश्वविद्यालय, अक्षरधाम मंदिर, लोटस टेंपल और कुतुब मीनार में मौसम का पूर्वानुमान बताया गया है.
यूपी और उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?
पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में गुरुवार को बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसके साथ बारिश की भी संभावना है. वहीं, उत्तराखंड की बात करें तो यहां के पांच जिलों में शुक्रवार को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने देहरादून, चमोली, बागेश्वर पिथौरागढ़ और नैनीताल में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi Rain: G20 के दौरान दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दिया अपडेट