डीएनए हिंदी: दिल्ली में होने वाले जी -20 समिट के दौरान चार दिनों तक यूपी गेट, तुलसी निकेतन, सीमापुरी आनंद विहार और लोनी बॉर्डर से भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश बंद कर दिया गया. गाजियाबाद से दिल्ली भारी और मध्यम वजन के वाहनों की आवाजाही गुरुवार रात 9 बजे से 10 सितंबर रात 12 बजे तक रोक दी गई है. इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. गुरुग्राम और दूसरी सीमाओं से भी दिल्ली बॉर्डर में सिर्फ एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों की आवाजाही हो सकती है. वहीं, हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से हल्के वाहनों को विदेशी मेहमानों के मूवमेंट के की वजह से रोक गिया गया है.

पुलिस ने दिल्ली वजीराबाद रोड से करहेड़ा नागद्वार तक करीब 50 कटों को बंद कर दिया है. इसके लिए जगह-जगह पर यातायात विभाग ने पोस्टर भी लगाए हैं और एक्स समेत दूसरे सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर जानकारी साझा की गई. सभी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और वाहन चालकों को 7 से 10 सितंबर के बीच वाहनों की आवाजाही बंद रखने का निर्देश दिया गया. हालांकि अगर कोई वाहन समय की वजह से फंस जाए तो उन्हें वाहन को सड़क किनारे खड़े करने की अनुमति दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: 8 से 10 सितंबर के बीच क्या दिल्ली में कहीं जाने के लिए ले सकते हैं कैब या बस, जानें सवाल का जवाब  

सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को नोटिस 
ट्रैफिक पुलिस ने पुष्टि की है कि जी-20 समिट को देखते हुए दिल्ली वजीराबाद रोड से करहेड़ा नागद्वार तक के 50 से ज्यादा दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है. रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को भी सख्ती से निर्देश दिया गया है कि वह 7 से 10 सितंबर के बीच दुकानें नहीं लगाएंगे. इसके अलावा बॉर्डर पर जिन लोगों की दुकानें हैं उनसे सख्ती से कहा गया है कि दुकानों में अनावश्यक  भीड़ नहीं लगनी चाहिए और दुकान में मालिक और स्टाफ के अलावा अन्य लोग नहीं होने चाहिए.

यह भी पढ़ें: 2 दिन ये रास्ते रहेंगे बंद, दिल्ली-नोएडा और गुरुग्राम वाले सोच समझ कर निकलें  

फरीदाबाद-गुड़गांव बॉर्डर से भी भारी वाहनों की एंट्री पर रोक 
दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की वजह से फरीदाबाद से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों की एंट्री पर बैन है. दिल्ली-आगरा हाईवे के बदरपुर बॉर्डर, प्रह्लादपुर बॉर्डर, शूटिंग रेंज रोड, मांगर कट, डेरा फतेहपुर बाईपास, जैतपुर, दुर्गा बिल्डर से सटे दिल्ली के सभी सीमावर्ती इलाकों से भारी वाहनों, कमर्शियल वाहनों की एंट्री रोक दी गई है. भारी वाहनों और कमर्शियल वाहनों की एंट्री रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मी नाके लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
G20 summit guidelines Delhi borders closed for heavy vehichles entering from noida ghaziabad to new delhi
Short Title
G20: दिल्ली के इन बॉर्डर से वाहनों की एंट्री बंद, इन रास्तों का करें इस्तेमाल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi border seal
Caption

delhi border seal

Date updated
Date published
Home Title

G20: दिल्ली के इन बॉर्डर से वाहनों की एंट्री बंद, जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल
 

Word Count
455