डीएनए हिंदी: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी के कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अमेरिकी राष्ट्रपित भारत में होने वाले जी20 समिट में हिस्सा न लें. लेकिन व्हाइट हाउस ने बुधवार को इस बात को साफ कर दिया कि बाइडेन जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं. वह आज G20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आ रहे हैं. मेहमानों की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर कमांडो और पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है. बाइडेन की सुरक्षा के लिए भारत की सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ 'अमेरिका सीक्रेट सर्विस' के लगभग 300 स्पेशल कमांडों तैनात रहेंगे.
जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन से दो दिन पहले आज यानी 7 सितंबर को नई दिल्ली पहुंचेंगे. उनके आने से पहले ही हवाई सुरक्षा से लेकर जमीनी सुरक्षा तक चाक-चौबंद कर दी गई है. प्रेसिडेंट बाइडेन एयरफोर्स वन एयरक्राफ्ट से भारत आएंगे. वह दिल्ली की आईटीसी मौर्य होटल में रुकेंगे. यही वजह है कि होटल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस होटल को 'सुरक्षा कवच' में तब्दील कर दिया गया है.
माना जा रहा है कि जी20 सम्मेलन में आने वाले मेहमानों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की गाड़ियों का काफिला सबसे बड़ा होगा. उनके काफिले में 50 गाड़ियां होंगी. एयरपोर्ट से बाइडेन बीस्ट कार में होटल पहुंचेंगे. इस बख्तरबंद बीस्ट कार पर गोलियों का भी कोई असर नहीं होता है. इसे स्टील एल्युमीनियम सिरेमिक टाइटेनियम से बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: DNA TV Show: हम भारत हैं या इंडिया, क्यों है संविधान में India That Is Bharat, जानिए
FBI-CIA कमाडों समेत 1000 जवान होंगे तैनात
प्रेसिडेंट बाइडेन की सुरक्षा के लिए भारतीय जवानों के साथ-सात सीक्रेट सर्विस एजेंट्स, एफबीआई और सीआईए के अधिकारियों समेत लगभग 100 लोगों का स्टाफ होगा. इसके अलावा बाइडेन की सुरक्षा के लिए 1000 से ज्यादा सिक्योरिटी ऑफिसर अमेरिका से अलग से आ रहे हैं. उनके काफिले के साथ एंबुलेंस भी मौजूद रहेंगी.
यह भी पढ़ें: INDIA या भारत, क्या बदला जा सकता है नाम? 10 पॉइंट्स में समझें पूरा विवाद
होटल की सिक्योरिटी कैसी होगी?
रिपोर्ट के मुताबिक, ITC मौर्य होटल के हर फ्लोर पर सीक्रेट सर्विस कमांडो तैनात किए गए हैं. बाइडेन को उनके 14वें फ्लोर पर मौजूद कमरे तक ले जाने के लिए एक खास लिफ्ट लगाई जाएगी. होटल के 400 कमरे बाइडेन और उनकी टीम के लिए बुक किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर सरदार पटेल मार्ग और होटल के आसपास दिल्ली पुलिस और सेना के जवानों को तैनात किया गया है. जिससे किसी भी तरह की सुरक्षा में चूक ना हो.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
50 कारें, 1000 जवान, भारत आ रहे बाइडेन का कुछ ऐसा होगा सुरक्षा कवच