हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा में मिली हार के बाद कांग्रेस लगातार संविधान और ईवीएम के मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संविधान को लेकर महारैली की शुरुआत की है, जिसमें उन्होंने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि लाल-किला, ताजमहल और चार मीनार भी मुसलमानों ने बनवाया क्या उसे भी तुड़वा देंगे. उन्होंने कहा- 'मोदी-शाह तो अपने लीडर मोहन भागवत जी की बात भी नहीं मानते, कल लाल किला, ताज महल, चार मीनार, सब तुड़वाकर उसके नीचे कुछ ढूंढेंगे.'
'काटने-बांटने वाले BJP-RSS'
खड़गे ने रामलीला मैदान में बोलते हुए कहा कि आज देश में हर जगह सर्वे वाले ये पता लगा रहे हैं कि कहां पहले मंदिर थे और कहां मस्जिद थी, लेकिन 2023 में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था- 'हमारा लक्ष्य राम मंदिर बनाने का था, हर मस्जिद के नीचे शिवालय ढूंढना गलत है' जब BJP-RSS वाले ही ये बातें कह रहे हैं, तो फिर सर्वे के नाम पर खोद-खोदकर झगड़ा क्यों लगाया जा रहा है. हम सभी तो एक हैं. नरेंद्र मोदी कहते हैं- 'एक हैं तो सेफ हैं'.. लेकिन आप सेफ रहने ही नहीं दे रहे. सच्चाई ये है कि काटने वाले भी आप हैं और बांटने वाले भी आप हैं.
'मस्जिद में शिवालय ढूंढ़ने का काम ना करें'
संभल मामले पर खड़गे ने कहा कि भाजपा का कहना है कि वहां पहले मंदिर था अब मस्जिद है. मस्जिद के नीचे मंदिर है. मोहन भागवत ने 2022 में कहा था- हर मस्जिद में शिवालय ढूंढ़ने का काम ना करें. आपके (भाजपा) लोग ऐसा बोलते हैं फिर भी आप यह करते हैं. 1947 से पहले धार्मिक स्थलों की यथास्थिति रखने के लिए 1991 में कानून बनाया गया, लेकिन उसको भी नहीं मान रहे है. कानून भी आप बनाते हो तोड़ते भी आप हो. ताजमहल मुसलमान ने बनाया उसको भी जाकर तोड़ो. लाल किला भी मुसलमान ने बनाया वह भी तोड़ दो. हैदराबाद में किला है वह भी तोड़ दो. सब कुछ ऐसे ही खत्म कर देंगे क्या हम लोग. उन्होंने आगे कहा कि मैं भी हिंदू हूं पर सेक्यूलर रहने की वजह से चाहता हूं कि एक होकर चलो. हम सब मिलकर न्याय के लिए लड़ेंगे. देश को टूटने नहीं देंगे.
यह भी पढ़ें - PM Modi ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को किया फोन, पूछा सेहत का हाल, रैली में बिगड़ी थी तबीयत
मोदी-शाह तो अपने लीडर मोहन भागवत जी की बात भी नहीं मानते, कल लाल क़िले, ताज महल, चार मीनार, सब तुड़वाकर उसके नीचे कुछ ढूंढेंगे !
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 1, 2024
आज देश में हर जगह सर्वे वाले ये पता लगा रहे हैं कि कहां पहले मंदिर थे और कहां मस्जिद थी।
लेकिन 2023 में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था- 'हमारा… pic.twitter.com/FvNrlydEzK
'नौजवान मुद्दों को समझ रहा है'
खड़गे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐतिहासिक रामलीला मैदान पर आज हो रही संविधान बचाने, आरक्षण की सीमा बढाने और जाति जनगणना के लिए रैली में देश भर से पधारे आप सभी साथियों को मैं बधाई देता हूं. दलित, OBC, Minorities और आदिवासी संगठनों के federation को भी मैं बधाई देता हूं जिसके बैनर तले यहां पर एक छोटा भारत इकट्ठा हुआ है. ये रैली unity in diversity का प्रतीक है. पिछले 11 वर्षों में बीजेपी ने लगातार संविधान, संवैधानिक संस्थाओं और लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की है. विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश हुई. Media पर पाबंदियां लगाई गईं. पत्रकारों को जेल में डाला गया. बीजेपी के नेता सरे-आम संविधान को बदलने के लिए 400 सीटें मांग करने लगे. मुझे खुशी है कि आप सभी लोग ऐसे मुद्दों पर भी लड़ रहे हैं जो देश के नौजवानों, मजदूर, कमजोर तबकों, माइनारिटीज और किसानों की समस्याएं हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'लाल किला से लेकर ताजमहल भी मुसलमानों ने बनवाया, क्या उसे भी तुड़वा देंगे' कांग्रेस रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे के बोल