डीएनए हिंदी: Hapur Borewell Accident- उत्तर प्रदेश के हापुड़ शहर में नगर पालिका के 60 फुट गहरे खुले बोरवैल में गिरे 4 साल के मासूम बच्चे को बचा लिया गया है. मोहल्ला कोटला सादात में करीब 4 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स (SDRF) टीम ने मोहसिन और समरीन के बेटे माविया को जिंदा बाहर निकालने में सफलता हासिल कर ली है. बच्चे को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी सेहत की निगरानी की जा रही है.
बता दें कि माविया मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे खेलते-खेलते बोरवैल में गिर गया था. हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन ने रेस्क्यू की कोशिश शुरू कर दी. को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए बुलाया गया. बच्चे को करीब डेढ़ फीट चौड़े बोरवैल के अंदर दूध और ऑक्सीजन की सप्लाई पाइप के जरिये की गई.
#WATCH | Uttar Pradesh: Four-year-old child who fell into a borewell in Hapur district, has been safely rescued by the NDRF team. pic.twitter.com/vhLf2nXMzr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 10, 2023
बोल नहीं पा रहा बच्चा, सिर्फ रो रहा
4 साल का माविया बोल नहीं पाता है, लेकिन वह बोरवैल में गिरने के बाद लगातार रो रहा था. रोने की आवाज ऊपर तक सुनाई दे रही है. बच्चे को घबराहट से बचाने और उसकी पल-पल की हालत पर नजर रखने के लिए बोरवैल के अंदर टार्च और कैमरा भी रस्सी की मदद से भेजे गए हैं.
50 फुट गहराई पर फंसा हुआ है बच्चा
SDRF टीम के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बच्चा बोरवैल में करीब 50 फुट की गहराई पर फंसा हुआ है. ज्यादा जगह नहीं होने के चलते इस जगह पर जेसीबी मशीन से खुदाई कर अलग से सुरंग नहीं बनाई जा सकती. इस कारण जिला प्रशासन ने पोर्कलेन मशीन मंगाई है ताकि बराबर में चौड़ा बोरवैल बनाकर बच्चे को उसके जरिये रेस्क्यू कर सकें.
Uttar Pradesh | A six-year-old child fell into a borewell in Hapur district. NDRF team on the spot to rescue the child. pic.twitter.com/sDFXDF07WC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 10, 2023
कई बार की गई थी बोरवैल की शिकायत
मोहल्ला कोटला सादात के निवासियों का कहना है कि नगर पालिका की टीम ने बोर किए जाने के बाद गड्ढे का मुंह खुला छोड़ रखा था. इसकी शिकायत कई बार नगर पालिका अधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन अब तक इसका मुंह बंद नहीं किया गया था. ऐसे में किसी ने किसी दुर्घटना का डर लगातार लोगों में बना हुआ था. यह डर मंगलवार को सच साबित हो गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हापुड़ में 60 फुट गहरे बोरवैल में गिरा 4 साल का मासूम, 4 घंटे लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बचाया