डीएनए हिंदी: झारखंड के बोकारो में मुहर्रम जुलूस के दौरान बिजली के तार से टकराने की वजह से बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 7 लोगों के घायल होने की खबर है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इन घायलों में से दो की हालत गंभीर है. घटना के संबंध में बताया गया है कि पेटरवार थाना क्षेत्र में मुहर्रम को लेकर ताजिया निकाला गया था. इसी दौरान ताजिया बिजली तार की चपेट में आ गया और करंट लगने की वजह से बड़ा हादसा हो गया. दुर्घटना के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें 2 लोगों को तो प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई लेकिन बाकी 7 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं.
शनिवार की सुबह गांव में पसरा मातम
बताया जा रहा है कि घटना शनिवार की सुबह बोकारो के पेटरवार थाना अंतर्गत खेतको गांव में हुई थी. मुहर्रम जुलूस के तहत ताजिया निकाला जा रहा था जब ताजिया उठाने के क्रम में 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में 13 लोग आ गए. हाईटेंशन तार से ताजिया के सटने की वजह से जुलूस के लिए रखा गया बैटरी ब्लास्ट कर गया. इस धमाके में घायल 2लोगों की हालत अभी भी गंभीर है जबकि 4 लोगों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
यह भी पढ़ें: पंजाब में बाढ़ ने 35 साल बाद कराया मां-बेटे का मिलन, दिल छू लेगी यह भावुक कहानी
मृतकों की पहचान 18 वर्षीय साजिद अंसारी, 21 वर्षीय आसिफ रजा, 34वर्षीय अंमुल रब और 19 वर्षीय गुलाम हुसैन के तौर पर हुई है. गांव के 4 नौजवानों की मौत के बाद इलाके में मातम पसर गया है. अब ग्रामीण घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. घायलों का इलाज फिलहाल बोकारो के जनरल अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे के बाद आसपास के गांवों में भी मातम का माहौल बन गया है. गांव के लोगों को 4 नौजवानों की मौत पर यकीन नहीं हो रहा है.
यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रियों की बस दूसरी बस से टकराई, 6 की मौत, 25 घायल
अचानक हुए हादसे से अस्पताल में भी अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. सभी घायलों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस तक उपलब्ध नहीं थी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक पल के लिए यकीन ही नहीं हो रहा था कि आखिर हुआ क्योंकि बिजली की तार की चपेट में आने के कुछ ही सेकेंड बाद हादसा हो गया. लोगों का कहना है कि ताजिया बिजली के तार के बहुत करीब चला गया था जिस वजह से हादसा हुआ.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jharkhand: बोकारो में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ बड़ा हादसा, 4 की मौत 7 घायल