डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक विजय सिंह के साथ कैब ड्राइवर ने मारपीट की है. कैब ड्राइवर ने अपने साथी के साथ मिलकर विजय सिंह की बीते सप्ताह पिटाई कर दी थी. घायल नेता ने बुधवार को पुलिस से मुलाकात की और शिकायत दर्ज कराई.
यह घटना 16 अक्टूबर को हुई, जब मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के पूर्व विधायक विजय सिंह वाराणसी से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर पहुंचे. वह वीआईपी पार्किंग से बाहर आए थे और नोएडा के लिए कैब ली थी.
Azam Khan convicted: हेट स्पीच केस में आजम खान को तीन साल की सजा, छिनेगी विधायकी
क्या है विधायक का आरोप?
पुलिस ने अपनी शिकायत में कहा है कि 17 अक्टूबर को उन्होंने एक टैक्सी टर्मिनल 2 से नोएडा जाने के लिए ली थी. थोड़ी दूर जाने के बाद उन्हें ड्राइवर ने दूसरी कार में बिठा दिया. ड्राइवर ने उनसे कहा कि उसे गुरुग्राम जाना है. इस बात को लेकर बीच रास्ते में उनके बीच भिड़ंत हो गई.
Britain के किंग से ज्यादा अमीर Rishi Sunak क्यों पीएम बनने के बाद छोटे से फ्लैट में रहेंगे?
हमलावरों की तलाश है जारी
विजय सिंह ने अब आरोप लगाया गया है कि कैब ड्राइवरों ने उनके साथ मारपीट की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है. हमलावरों की पहचान अब तक सामने नहीं आई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली: BSP के पूर्व MLA को कैब ड्राइवर ने पीटा, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस