झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज सुबह रविवार दिल्ली पहुंच गए. पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन के कोलकाता से दिल्ली पहुंचने पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि चंपई सोरेन अकेले दिल्ली नहीं पहुंचे हैं उनके साथ 6 विधायक भी आए हैं. बीजेपी में शामिल होने पर सोरेन ने पत्रकारों से सुबह बात करते हुए कहा कि हम निजी काम से दिल्ली आए हैं. अभी हमारी किसी से मुलाकात नहीं हुई है. कोलकाता में हमारी किसी बीजेपी नेता से मुलाक़ात नहीं हुई है और न ही दिल्ली में किसी बीजेपी नेता से मिलने का मेरा कोई कार्यक्रम है.' 

आपको बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरफ्तार होने के बाद इस्तीफा देकर चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया था. चंपई सोरेन को 2 फरवरी, 2024 को मुख्यमंत्री बनाया गया था. बाद में जमानत पर जेल से रिहा होने पर हेमंत सोरेन ने फिर से गद्दी संभाल ली थी. सीएम पद जाने से नाराज चंपई सोरेन की भाजपा नेताओं के साथ बैठकें तेज होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. कहा जा रहा है कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वे लगातार संपर्क में बने हुए हैं. 

क्या बोले पूर्व सीएम, देखें वीडियो

भाजपा से लगातार संपर्क में पूर्व सीएम
सूत्रों के मुताबिक, चंपई सोरेन शनिवार रात कोलकाता के एक होटल में रुके थे. वहां उन्होंने बीजेपी नेता शिवेंदु अधिकारी से मुलाकात की. अब सोरेन के दिल्ली पहुंचने पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं. ये अटकलें इसलिए भी तेज हो गई हैं क्योंकि सोरेन के साथ आने वाले 5 विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. चंपई के साथ आने वाले विधायकों में 
दशरथ गगराई, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, लोबिन हेमब्रोम और समीर मोहंती शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें - Jharkhand Floor Test: झारखंड में होगा 'खेला' या बहुमत करेंगे साबित? 8 जुलाई को हेमंत सोरेन की अग्निपरीक्षा


अटकलों पर नहीं दिया स्पष्ट जवाब
रविवार सुबह दिल्ली पहुंचने झारखंड के पूर्व सीएम से पूछा गया कि क्या वे बीजेपी में शामिल होंगे? इस सवाल पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. न ही हां कहा और न ही न. उन्होंने कहा कि वे अपने निजी काम से यहां आए हैं और किसी बीजेपी नेता से उनकी मुलाकात नहीं हुई है. अगर चंपई सोरेन भाजपा में शामिल होते हैं तो हेमंत सोरेन के लिए एक बड़ा झटका होगा क्योंकि साल के अंत तक राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Former Jharkhand Chief Minister Champai Soren reached Delhi denied speculations of joining BJP
Short Title
दिल्ली पहुंचे झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Soen
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली पहुंचे झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन,  BJP में शामिल होने की अटकलों पर किया इनकार, अब नेक्स्ट मूव पर सभी की नजर

Word Count
478
Author Type
Author