Rajasthan: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके फारूक अब्दुल्ला के काफिले की एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हालांकि, पूर्व सीएम सुरक्षित बताए जा रहे हैं. यह हादसा तब हुआ जब वे पूर्व सीएम दिल्ली से अजमेर जा रहे थे. वे वहां ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करने के लिए जा रहे थे. ये हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दौसा में शुक्रवार दोपहार को हुआ.
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, कार का एक्सीडेंट नीलगाय के अचानक सड़क पर आ जाने के कारण हुआ, जिससे काफिले को नुकसान पहुंचा. ये कार दिल्ली पुलिस की बताई जा रही है. हादसे की वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई लेकिन फारूक अब्दुल्ला सुरक्षित बताये जा रहे हैं. फारूक अब्दुल्ला सुरक्षित हैं. उन्हें कोई चोट नहीं आई है.
यह भी पढ़ें - Rajasthan News: नकल करने से रोका तो छात्र ने कर दी एग्जामिनर और HOD की पिटाई, हुआ गिरफ्तार
कार में कितने लोग थे सवार
कार में कुल 4 लोग सवार थे. सभी लोग दिल्ली से अजमेर जा रहे थे. कार सवार दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पप्पूराम मीणा ने बताया कि पूर्व सीएम के काफिले में एस्कॉर्ट कर रहे थे. इसी दौरान दौसा सदर थाना के भांडारेज इंटरचेंज में अचानक नीलगाय छलांग लगाकर निकली, जिसको बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया. कार में कुल 4 लोग सवार थे, जो दिल्ली से अजमेर जा रहे थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की कार दुर्घटनाग्रस्त, दिल्ली से अजमेर जाते वक्त हुआ हादसा