Former ISRO chief Goenka temple visit: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व प्रमुख एएस किरन कुमार सोमवार रात फतेहपुर के गोयनका मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे और यहां मां बीरा बारजी का आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंदिर प्रबंधन ने इसरो के पूर्व प्रमुख का गर्मजोशी से स्वागत किया. मंदिर में उन्होंने पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की और ईश्वर के प्रति अपनी आस्था प्रकट की.
'चंद्रयान-2 की असफलता से ली सीख'
दर्शन करने के बाद पूर्व चीफ किरन कुमार मंगल ग्रह और चंद्रयान-2 को लेकर बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि हमने चंद्रयान-2 की असफलता से बहुत कुछ सीखा और कहा कि असफलताओं से घबराने के बजाय उनसे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने भरोसा जताया कि भारत जल्द ही मंगल ग्रह पर भी एक सफल मिशन करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में जबरदस्त प्रगति की है और आज हम दुनिया के शीर्ष पांच देशों में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें - जानिए इस बार चांद पर कहां उतरेगा Chandrayaan - DNA India
एएस किरन कुमार के बारे में जरूरी बातें
एएस किरन कुमार साल 2015 से 2018 तक इसरो (ISRO) के प्रमुख रहे. उनके नेतृत्व में भारत ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं. उन्होंने एक साथ 144 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण करवाया, जो उस समय अपने आप में एक रिकॉर्ड था. इसके अलावा, चंद्रयान-1 और मंगलयान मिशन में उनका योगदान बेहद महत्वपूर्ण रहा है. विज्ञान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

फतेहपुर के गोयनका मंदिर में पहुंचे ISRO के पूर्व चीफ, मंगल और चंद्रयान मिशन को लेकर कहीं बड़ी बातें