डीएनए हिंदी: एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी (BJP) की निष्कासित नेता नूपुर शर्मा की विवादित बयानबाजी (Nupur Sharma) के चलते देश के कई इलाकों में हिंसा हुई है. वहीं इस मामले में अब मुस्लिम संगठन जमात उलमा-ए-हिंद ने कहा है कि नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर अब उन्हें माफ कर देना चाहिए.
दरअसल, नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर जमात उलमा-ए-हिंद (Jamaat Ulama-e-Hind) के अध्यक्ष सुहैब कासमी ने रविवार को कहा कि पैगंबर पर विवादास्पद टिप्पणी करने वाली भाजपा की पूर्व नुपुर शर्मा को इस्लाम के अनुसार माफ कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुस्लिम विद्वानों का संगठन उनकी टिप्पणी के मद्देनजर देशव्यापी विरोध से असहमत था.
Jamaat Ulama-e-Hind says Nupur Sharma, who made controversial remarks against Prophet, should be forgiven as per Islam
— ANI Digital (@ani_digital) June 12, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/SSvazfKB0D#NupurSharma #Islam pic.twitter.com/GTXer9pd2d
Nupur Sharma को माफ करो
जमात उलमा-ए-हिंद ने शुक्रवार की नमाज के बाद नूपुर शर्मा की टिप्पणी और देशव्यापी विरोध को लेकर रविवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कासमी ने कहा कि इस्लाम कहता है कि नुपुर शर्मा को माफ कर दिया जाना चाहिए. हम नूपुर शर्मा और उनकी अपमानजनक टिप्पणियों के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद देशभर में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन से असहमत हैं. हम कानून को अपने हाथ में नहीं लेने जा रहे
बीजेपी का फैसला सही
वहीं जमात उलमा-ए-हिंद ने नूपुर शर्मा को निलंबित करने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फैसले का भी स्वागत किया है. कासमी ने कहा कि हम कानून के फैसले का स्वागत करते हैं क्योंकि भारत देश का अपना कानून है और हम कानून को अपने हाथ में नहीं लेने जा रहे हैं. कानून सड़क पर आने और नियम तोड़ने की इजाजत नहीं देता है.
Covid-19: एक दिन में बढ़े 4 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले, दिल्ली-मुंबई में डरा रही संक्रमण की रफ्तार
ओवैसी के खिलाफ आएगा फतवा
जमात उलमा-ए-हिंद ने एक 'फतवा' जारी करने का फैसला किया है जिसके माध्यम से वह लोगों से नूपुर शर्मा और उनकी टिप्पणी के संबंध में किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करने का आग्रह करेगा. वहीं सबसे खास बात यह है कि कासमी ने सीधे तौर पर कहा है कि फतवा असदुद्दीन ओवैसी और मोहम्मद मदनी के खिलाफ आएगा.
Delhi: रोहिणी के बाद अब गफ्फार मार्केट में लगी भीषण आग, दमकल की 39 गाड़ियां मौके पर
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही जामा मस्जिद के शाही इमाम ने भी विरोध प्रदर्शन को लेकर ओवैसी को आड़े हाथों लिया था. दिल्ली पुलिस ने भी ओवैसी और नूपुर शर्मा दोनों के ही खिलाफ भड़काऊ बयान देने का मुकदमा दर्ज कर रखा है. हालांकि ओवैसी अभी भी उपद्रव करने वालों को लेकर भड़काऊ बयानबाजी करते हुए उनके खिलाफ हुई कार्रवाई को गलत बता रहे हैं. संभवतः यही कारण है कि जमात अब ओवैसी के खिलाफ बयान दे रहे हैं.
Nupur Sharma controversy: मुंबई पुलिस ने भेजा समन, 25 जून को दर्ज होगा नूपुर का बयान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments