मणिपुर में हिंसा की आग थम नहीं रही है. राज्य के तेंगनौपाल जिले में रविवार को यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट (यूकेएलएफ) के उग्रवादियों और ग्रामीण स्वयंसेवकों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक उग्रवादी और तीन ग्रामीण है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया है. हालांकि, पुलिस और सेना ने उग्रवादियों को खदेड़ दिया है.
घटना के बाद ग्रामीण स्वयंसेवकों ने यूकेएलएफ के स्वयंभू प्रमुख एसएस हाओकिप के आवास को फूंक दिया. अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी के पीछे पलेल इलाके में उगाही पर नियंत्रण की वजह हो सकती है. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. स्थिति नियंत्रण में है.
धमाके में पूर्व विधायक की पत्नी की मौत
वहीं दूसरे ओर मणिपुर के कांगपोकपी जिले में एक बम धमाके में एक पूर्व विधायक की पत्नी की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि सैकुल के पूर्व विधायक यमथोंग हाओकिप के घर के पास स्थित एक मकान में शनिवार शाम को बम धमाका हुआ. अधिकारियों के मुताबिक, धमाके में हाओकिप की दूसरी पत्नी सपम चारुबाला घायल हो गईं.
उन्होंने बताया कि चारुबाला को सैकुल के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. धमाके के समय हाओकिप भी घर में मौजूद थे, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई. धमाका कैसे हुआ पुलिस की जांच कर रही है.
बता दें कि मणिपुर में पिछले साल मई से इंफाल घाटी में रहने वाले मेइती और पड़ोसी पर्वतीय इलाकों में रहने वाले कुकी समुदाय के बीच जातीय हिंसा चल रही है. इसमें अब तक 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जबकि हजारों लोग बेघर हो गए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.
- Log in to post comments
मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, गोलीबारी और धमाके में पूर्व विधायक की पत्नी समेत 5 की मौत