डीएनए हिंदीः गुजरात के साबरकांठा जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां निरिक्षण करने पहुंचे एक IAS ऑफिसर को लोगों ने बंधक बनाकर पीट दिया. यह घटना 6 मार्च को हुई जब मतस्यपालन विभाग के डायरेक्टर IAS नितिन सांगवान अपनी टीम के साथ धरोई बांध के पास के एक गांव में मछली पालन से जुड़े एक प्रोजेक्ट का निरिक्षण करने पहुंचे. इसके बाद मछली पालन से जुड़े कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया.
पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है. जिले के डीएसपी विशाल वाघेला के मुताबिक यह घटना साबरकांठा के अंबावड़ा गांव की है जो सबरमती नदी पर बने धरोई बांध के पास है. आईएएस नितिन सांगवान वहां केज कल्चर फिशिंग यानी की बाड़े में कृत्रिम रूप से मछली पालन के एक प्रोजेक्ट का निरिक्षण करने के लिए पहुंचे थे तभी कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया.
इस मामले में वडाली पुलिस धाने में FIR दर्ज की गई है जिसमें बताया गया है कि IAS ऑफिसर नितिन पालनपुर के मत्स्यपालन विभाग के एक अधिकारी DN पटेल और कुछ जूनियर स्टाफ था निरिक्षण के लिए पहुंचे थे और जब नितिन सांगवान ने फिशिंग कॉन्ट्रैक्टर बाबू परमार की गड़बड़ी पकड़ ली तो उसने नितिन से बहस करनी शुरू कर दी. इसके बाद आपा खोकर नितिन के घुटने के पास काट लिया और फिर 4 लोग आए और उन्होंने नितिन के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद बाबू ने और 10 से 12 लोगों को बुला लिया जो लाठी-डंडे लेकर आए और टीम सहित नितिन को बंधक बना लिया.
पेपर पर लिखवाया की नहीं होगी कार्रवाई
डीएन पटेल ने अपने बयान में कहा कि टीम को पीटने वाले लोगों ने नितिन से एक पेपर पर साइन करवाया कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी और फिर उन्हें और टीम को छोड़ा. FIR के मुताबिक बाबू परमार और उसके लोगों ने नितिन और उनकी टीम के लोगों को बांध में फेंकने की धमकी भी दी. पुलिस ने बाबू परमार और उसके साथ के करीब 15 लोगों पर IPC की धारा 386,147,189,332 और धारा 342 के तहत मामला दर्ज किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IAS अफसर को ठेकेदार ने बंदी बनाया, डंडे से पीटा और फिर किया ये काम