एचएमपीवी वायरस का खौफ अभी लोगों के जहन से निकला भी नहीं था कि मंकीपॉक्स बीमारी की सामने आ गई है. कर्नाटक में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का पहला केस मिला है. हाल ही में दुबई से लौट 40 वर्षीय शख्स मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित पाया गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि यह राज्य में इस साल मंकीपॉक्स का पहला मामला है.

स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा, ‘22 जनवरी 2025 को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) पुणे द्वारा करकला (उडुपी जिले) के मूल निवासी 40 वर्षीय पुरुष में मंकीपॉक्स (एमपॉक्स) की पुष्टि हुई है.’ वह पिछले 19 साल से दुबई में  रह रहा था. 17 जनवरी को वह मंगलुरु लौटा. शख्स को घर पहुंचने पर बुखार हुआ. इसके बाद उसमें चकत्ते का लक्षण (Symptoms of rashes) दिखे.

विभाग के अनुसार, उसे तुरंत एक प्राइवेट हॉस्पिटल में पृथक रखा गया और उसका नमूना बैंगलोर मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) और उसके बाद एनआईवी, पुणे भेजा गया. व्यक्ति की हालत स्थिर है और उसे जल्द ही छुट्टी मिल सकती है. विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे बीमारी की प्रकृति और इसकी बहुत कम संक्रामकता को देखते हुए मामले की जानकारी देने में घबराएं नहीं.

Symptoms of Monkeypox: मंकीपॉक्स में क्या होते हैं लक्षण?
मंकीपॉक्स से संक्रमित इंसान को सामान्य बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, ठंड लगना, पसीना आना, गले में खराश और खांसी के साथ त्वचा पर रैशेज (चकत्ते) आदि नजर आते हैं. अगर ऐसे कुछ लक्षण दिखें तो तुरत जांच करवाएं. यदि इस वायरस संक्रमित देशों की यात्रा की है तो तब भी जांच करवानी चाहिए.

(With PTI inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
First case of monkeypox found in Kerala person coming from Dubai infected Monkeypox Symptoms of rashes
Short Title
HMPV के बाद मंकीपॉक्स की दस्तक, कर्नाटक में मिला पहला केस, दुबई से लौटा था शख्स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Monkeypox Virus  
Caption

Monkeypox Virus  

Date updated
Date published
Home Title

HMPV के बाद मंकीपॉक्स की दस्तक, कर्नाटक में मिला पहला केस, दुबई से लौटा था शख्स
 

Word Count
291
Author Type
Author