उत्तर प्रदेश के बहराइच में उस वक्त हड़कंप मच जब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान भयंकर हिंसा फैल गई. इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. दरअसल, बहराइच जिले के महराजगंज में रविवार को मुस्लिम समुदाय के सामने से गुजरे दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव हुआ, इसके बाद फायरिंग शुरू हो गई. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक की मौत हो गई और एक घायल अवस्था में अस्पताल में है. घटना के बाद भीड़ ने वाहनों और घरों को आग के हवाले कर दिया. पूरा इलाका महराजगंज पुलिस छावनी में बदल दिया गया है.
क्यों भड़की हिंसा?
महसी इलाके के महराजगंज इलाके में रविवार शाम लगभग शाम चार बजे धार्मिक स्थल के सामने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा पर दूसरे समुदाय के लोगों ने डीजे बंद करने को कहा. इसके बाद दोनों समुदायों में कहासुनी हो गई. बात कहासुनी तक ही नहीं रुकी बल्कि पथराव भी शुरू हो गया. हमलावरों ने युवक की कनपटी पर गोली मार दी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस सांप्रदायिक हिंसा में 12 से अधिक लोग घायल हो गए.
घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम मोनिका रानी, एसपी वृंदा शुक्ला भारी पुलिस बल व पीएसी के साथ पहुंची. मृतक की पहचान रेहुवा मंसूर निवासी 40 वर्षीय गोपाल मिश्रा के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें - Star Health Data Leak : स्टार हेल्थ ने किया खुलासा, डेटा लीक के बाद साइबर हैकर्स मांग रहे 57 लाख की फिरौती
SHO और तहसील चौकी प्रभारी निलंबित
मामले में स्थिति को ठीक से काबू न कर पाने को लेकर एसएचएओ और तहसील चौकी प्रभारी को प्रथम दृष्टया लापरवाह पाए जाने पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस मामले में कई और पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. संदिग्ध के घरों में तलाश की जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोलीबारी, एक की मौत, 12 घायल, वाहन और घर आग के हवाले