दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका रविवार शाम गोलियों का तड़तड़ाहट से दहल गया. दो गुटों के बीच 12 से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई. इस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां दीपक नाम के युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, जहांगीरपुरी के D-Block की है. पुलिस को जांच में पता लगा कि दीपक और उसका भाई कुछ अन्य साथियों के साथ पार्क-900 वाली गली में खड़े थे. तभी वहां नरेंद्र और सूरज पहुंच गए. इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी. 

मृतक दीपक को लगी 4 गोलियां
फायरिंग में दीपक के गर्दन, दोनों पैरों और पीठ पर गोलियां लगीं. जबकि नरेंद्र और सूरज के पीठ और पैर पर चोटें आई हैं. गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल में बर्ती कराया गया, जहां दीपक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दीपक के 4 गोलियां लगी थीं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि गगन नाम के युवक से विवाद चल रहा था. समझौते के लिए दोनों गुट इकट्ठा हुए थे. लेकिन बात नहीं बनी तो गोलियां चल गईं. बताया जा रहा है कि 8-10 लोग हाथ में गन लेकर आए और एक-दूसरे पर फायरिंग करने लगे. 

पुलिस ने दो आरोपी नरेंद्र और सूरज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कई धाराओं में FIR दर्ज कर जांच कर रही है. देश का राजधानी इन दिनों क्राइम का अड्डा बनती जा रही है. एक दिन पहले यानी 19 अक्टूबर को नॉर्थ ईस्ट के वेलकम इलाके में 60 राउंड गोलियां चली थी. इसमें अपने घर के बालकनी में खड़ी 19 साल की लड़की को गोली लग गई थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Firing between two groups in Jahangirpuri Delhi one youth died many injured Delhi Police
Short Title
दिल्ली में दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 की मौत, कई लोग घायल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Delhi Firing: जहांगीरपुरी इलाके में दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 की मौत, कई लोग घायल

Word Count
339
Author Type
Author