डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के भोपाल में सरकारी इमारत सतपुड़ा भवन में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई. इस आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी को घटना की जानकारी दी और एयरफोर्स की मदद की मांगी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर और विमान भोपाल भेजे हैं. इस बिल्डिंग में सरकारी विभाग के कई दफ्तर हैं. आग भवन के तीसरी मंजिल पर लगी. लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि आग छठी मंजिल तक पहुंच गई. 

अधिकारियों ने बताया कि सेना, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. सीएमओ के मुताबिक, शाम करीब 4 बजे से भड़की इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग सतपुड़ा भवन की ऊपरी छठी मंजिल और छत तक फैल गई है. आग को शहर में दूर तक देखा जा सकता है. प्रभावित इमारत प्रदेश सरकार के सचिवालय वल्लभ भवन के सामने एक पहाड़ी पर स्थित है.

ये भी पढ़ें- खतरनाक हुआ Cyclone Biparjoy, 145 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, PM मोदी ने की समीक्षा बैठक 

दमकल की 22 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
अधिकारियों ने कहा कि आग से कई विभागों के फर्नीचर और दस्तावेज नष्ट हो गए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि सेना, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, बीपीसीएल, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, भेल, मंडीदीप और रायसेन से दमकल और दमकल कर्मियों को बुलाया गया है.  लगभग 22 दमकल और 30 से 40 टैंकर आग बुझाने के अभियान में शामिल हैं.

MI-15 हेलीकॉप्टर करेंगे आग बुझाने में मदद
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह को आग के बारे में अवगत कराया और इसे बुझाने के लिए सहायता मांगी है. पीएम ने शिवराज चौहान को आग पर काबू पाने के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को स्थिति का जायजा लेने के लिए सतपुड़ा भवन पहुंचने का भी निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, भारतीय वायु सेना का एक विमान और एमआई-15 हेलिकॉप्टर रात में आग बुझाने के अभियान में शामिल हो सकते हैं. एएन-32 विमान और एमआई 15 हेलीकॉप्टर रात में भोपाल पहुंचेगे और ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने में मदद करेंगे.


जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि लगभग 22 दमकल और 30 से 40 टैंकर आग बुझाने के अभियान में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आग फैल गई क्योंकि इमारत में कई फाइलें जमा हैं और भारी धुएं के कारण दमकलकर्मी अंदर नहीं जा सकते. आग का दायरा बहुत अधिक होता है लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. भोपाल के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा, "प्रथम दृष्टया सूचना के अनुसार और मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लगी और हवा के कारण अन्य मंजिलों तक फैल गई." भोपाल नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी रमेश नील ने कहा कि आग शाम करीब चार बजे लगी.

बीजेपी ने भ्रष्टाचार के दस्तावेज जलाए
वहीं, इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने दावा किया है कि इस आग में राज्य सरकार ने अपने घोटाले के दस्तावेजों को जलाया है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जहां एक तरफ प्रियंका गांधी ने शंखनाद किया वहीं दूसरी तरफ सतपुड़ा भवन में आग लग गई. सरकार विदाई से पहले अपने भ्रष्टाचार के सबूत मिटाना चाहती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Fire in Satpura building of Madhya Pradesh cm shivraj help pm modi air force handle operation
Short Title
सतपुड़ा भवन में लगी आग बेकाबू, CM शिवराज ने मांगी केंद्र से मदद
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Satpura Building Fire
Caption

Satpura Building Fire

Date updated
Date published
Home Title

सतपुड़ा भवन में लगी आग हुई बेकाबू, CM शिवराज ने केंद्र से मांगी मदद, रक्षा मंत्री ने भेजे MI-15 हेलीकॉप्टर