Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 इलाके के अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में आग लगने की खबर सामने आ रही है. गर्ल्स हॉस्टल में आग लगने से पूरे इलाके में हडकंप मच गया. हॉस्टल के कमरे से लगातार धुंआ और आग की लपटे बाहर निकल रही थी. घटना गुरूवार शाम की की बताई जा रही हैं. बता दें कि आग हॉस्टल में लगे एसी के ब्लास्ट होने के कारण लगी और तेजी से फैल गई. जब हॉस्टल में ये आग तब वहां पर कुछ लड़कियां मौजूद थी. इन लड़कियों कैस भी करके बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान बचाई है.
कमरे से निकल रही थी आग की लपटें
लोगों ने जब आग की लपटे बाहर निकलते हुए देखी तो पुलिस को इस घटना की सूचना दी. आग लगने की इस घटना के दौरान दो छात्राएं हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर फंस गई. स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस ने उन्हें नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन उनमें से एक छात्रा कूंदने के चलते नीचे गिर गई. हालांकि, फायर विभाग के मुताबिक, उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित है.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमें
फायर ब्रिगेड अधिकारी (CFO) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया, कि जैसे ही हमें आग लगने के बारे में जानकारी मिली तुरंत कई फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान एफएसओ भी घटना स्थल पर मौजूद रहे. विभाग को कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की जानकारी मिली थी लेकिन टीम के पहुंचने के पहले सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. इस घटना में किसी भी तरह के जनहानी की सूचना नहीं मिली है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

fire in greater noida girls hostel
Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा के गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, बिल्डिंग से कूदीं छात्राएं