डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेम मंदिर (Prem Mandir) के पिछले हिस्से में भीषण आग लग गई है. आग मंदिर के स्टोर में लगी है. आग इतनी भंयानक लगी है कि एक किमी दूर तक धुएं का गुबार देखा जा रहा है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग पर कापू पाया जा रहा है. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग कैसे लगी इसका भी अभी तक पता नहीं चल सका है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडिया जारी किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटें उठ रही हैं. मंदिर के कर्मचारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को बुझाने की कोशिश कर रही
<
#WATCH | UP: Massive fire breaks out in the backside area of Prem Mandir in Vrindavan, Mathura. Two fire tenders present at the spot. pic.twitter.com/9JczIL8x3g
— ANI (@ANI) June 13, 2023
वृंदावन का यह प्रेम मंदिर दुनियाभर में प्रसिद्ध है. इसे देखने के लिए न केवल देश से बल्कि विदेश से भी लोग आते हैं. इस मंदिर की सुंदरता और शांति भक्तों को घंटो रुकने के लिए मजबूर कर देती है.
11 साल में बना था यह मंदिर
इस मंदिर से जुड़ी कुछ रहस्मयी बातें भी हैं. जिनके बारे में शायद ही कुछ लोगों ने सुना है. यह मंदिर पूरे 1 हजार मजदूरों द्वारा 11 सालों में बनकर तैयार हुआ था. इसे पांचवें जगदगुरु कृपालु महाराज ने बनवाया था. बताया जाता है यह प्रेम मंदिर भगवान श्री कृष्ण-राधा और राम-सीता को समर्पित है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वृंदावन के प्रेम मंदिर के पिछले हिस्से में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल, दमकल की गाड़ियां मौके पर