Lucknow fire: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर में सोफे के एक कारखाने में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा हैकि आग तीन मंजिला इमारत में लगी और जिसके बेसमेंट में सोफे और गद्दे का गोदाम था. इस आग को बुझाने दमकल की 8 गाड़ियां भेजी गईं. भीषण आग को बुझाने के लिए चौक, अमीनाबाद, बीकेटी, हजरतगंज, इंदिरा नगर सहित कई फायर स्टेशनों से गाड़ियां मंगवाई गईं. सूचना है कि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है.
किस वजह से लगी आग?
लखनऊ के सोफा कारखाने में भीषण आग लगने से अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गोदाम में भारी मात्रा में फर्नीचर और अन्य ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी, जिससे आग तेजी से फैल गई. कारखाने में बड़ी मात्रा में फर्नीचर, स्पंज और लकड़ी रखी होने के कारण आग तेजी से फैली और बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण हो गया. हालांकि, अब तक मामल में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
यह भी पढ़ें - Lucknow Building Collapse: चार साल पहले बनी थी लखनऊ में गिरी बिल्डिंग, 8 की मौत, मलबे से 30 लोग बचाए, पढ़ें 5 पॉइंट्स
बिल्डिंग के आसपास घेराबंदी
आग इतनी भीषण है कि बिल्डिंग के आसपास सुरक्षा को देखते हुए घेराबंदी कर दी गई है. आग के चलते गोदाम में रखा लाखों का सामान खाक हो चुका है. गाजीपुर थानाक्षेत्र के शक्तिनगर ढा के पास लगी आग करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी बुझाई नहीं जा सकी है. सीएफओ मंगेश कुमार ने बकाया कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Lucknow में सोफे-गद्दे बनाने वाले कारखाने में भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद