Tirupati Stampede: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में एक बार फिर हादसा हो गया है. यहां तिरुपति तिरुमला देवस्थानम मंदिर में सोमवार को लड्डू वितरण काउंटर के पास आग लग गई. काउंटर पर उस वक्त बहुत भीड़ थी जब ये आग लगी. माना जा रहा है कि काउंटर नंबर 47 पर लगी आग कंप्यूटर सेटअप से जुड़ी अनइंटरप्टेबल पावर सप्लाई (UPS) सिस्टम में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. फिलहाल आग बुझाने में पूरा प्रशासन लगा है. बता दें, यह घटना वैकुंठ द्वार दर्शनम उत्सव के दौरान हुई. इस उत्सव में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे.
आग में गई 6 लोगों की जान
बता दें, इस घटना से चार दिन पहले भी यहां आग लगी थी. इस घटना में एक महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, 40 लोग घायल हो गए थे. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ट्रस्ट के सदस्य भानु प्रकाश ने बताया था कि टिकट के लिए 91 काउंटर खोले गए थे. काउंटर के पास 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु लाइन में खड़े थे. उन्हें बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार लगाने को कहा गया. तभी अफरा-तफरी मच गई. हादसे में कई लोग घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें - Tirupati Stampede: तिरुपति मंदिर हादसा, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 6, PM मोदी और CM नायडू ने जताया दुख
टिकट के लिए मची थी भगदड़
इससे पहले जो घटना घटी थी उसमें श्रद्धालु बैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट लेना चाहते थे और इसी हड़बड़ी में भगदड़ मच थी. इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी ने दुख जताया था. वहीं, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडु ने हादसे पर दुख जताया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
तिरुपति मंदिर में फिर आग, लड्डू काउंटर के पास हादसा, इस वजह से मची थी भगदड़