अयोध्या में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. डिंपल यादव पर अयोध्या में रोड शो के दौरान सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप है. डिंपल यादव ने गुरुवार को सपा उम्मीदवार के समर्थन में कुमारगंज से मिल्कीपुर तक रोड शो किया था.
सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह की तहरीर पर इनायत नगर पुलिस थाने में अज्ञात सपा सांसद डिंपल यादव और कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि शिकायत में रोडशो के दौरान अनुमति से अधिक वाहनों के उपयोग सहित सरकारी आदेशों के उल्लंघन किया गया.
मिल्कीपुर के CO श्रीयश त्रिपाठी ने कहा, 'सपा नेता डिंपल यादव के नेतृत्व में गुरुवार को कुमारगंज से मिल्कीपुर तक रोड शो निकाला गया था. जिसके कारण रायबरेली राजमार्ग के दोनों लेन पर भारी ट्रैफिक जाम हो गया. उनके रोड शो में भारी भीड़ थी, जिससे क्षेत्र में व्यवधान उत्पन्न हुआ.
मिल्कीपुर सीट पर कब होगा चुनाव
अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतों की गिनती होगी.
मिल्कीपुर विधानसभा में सपा प्रत्याशी श्री अजीत प्रसाद जी के समर्थन में रोड शो। pic.twitter.com/EPGWdfQM2e
— Dimple Yadav (@dimpleyadav) January 30, 2025
समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. जबकि बीजेपी ने चंद्रभान यादव को मैदान में उतारा है. यह सीट अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए नाक की लड़ाई बन गई है. इसलिए दोनों पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Dimple Yadav road show
Milkipur By Election: सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ FIR, अयोध्या में रोड शो से जुड़ा है मामला