बिहार में बीबीसी की एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर विवाद थम नहीं रहा है. अभ्यर्थी लगातार इस परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने बिहार लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार करने के अलावा 30 को हिरासत में लिया है.
पुलिस ने 350 प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं. पुलिस ने कहा कि जहां आयोग का कार्यालय स्थित है वह प्रतिबंधित क्षेत्र है और वहां किसी भी तरह के प्रदर्शन की अनुमति नहीं है. पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने स्पष्ट किया कि प्रदर्शनकारियों पर 'कोई लाठीचार्ज' नहीं किया गया है, लेकिन उन पर पुलिस मुख्यालय, राजभवन और मुख्यमंत्री आवास जैसे महत्वपूर्ण स्थानों के करीब स्थित क्षेत्र में सड़क यातायात को बाधित करने के लिए मामला दर्ज किया गया है.
डीएम ने को बताया, ‘पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को भड़काने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और प्रतिबंधित क्षेत्र में हंगामा करने वाले 30 लोगों को हिरासत में लिया है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.’ गिरफ्तार चार लोगों में से एक पटना के शिक्षक रामान्शु मिश्रा भी शामिल हैं.
बीपीएससी अभ्यर्थी 13 दिसंबर को राज्य भर में आयोजित हुईं 70वीं संयुक्त (प्रारभिंक) परीक्षा 2024 को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. आयोग इस मांग खारिज कर चुका है, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं हैं. पटना हाईकोर्ट 13 दिसंबर को हुई परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

BPSC Protest
BPSC Protest: बिहार में नहीं थम रहा बीपीएससी परीक्षा का विवाद, 350 अभ्यर्थियों के खिलाफ FIR, 4 गिरफ्तार