डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां पर अपनी छोटी बेटी को कंधे पर ले जा रहे एक व्यक्ति को हथियारबंद बदमाश ने गोली मार दी. गोली लगते ही व्यक्ति जमीन पर गिर गया और बेटी सड़क पर गिर पड़ी. आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?
शाहजहांपुर के रहने वाले 30 वर्षीय शोएब अपनी बेटी को कंधे पर बैठाकर एक गली से जा रहे थे. इस बीच मोटरसाइकिल पर बैठे 2 लोग उनकी बगल से गुजरते हैं तो वह पीछे मुड़कर देखने लगते हैं. जिसके बाद ही एक हथियारबंद हमलावर उनके पास आता है और करीब से उसके सिर पर गोली मार देता है. गोली लगते ही शोएब सड़क पर गिर जाते हैं और हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग जाता है.
यह भी पढ़ें- आयरलैंड के लिए रवाना हुई युवा टीम इंडिया, जानें क्या है सीरीज का पूरा शेड्यूल
पीड़ित व्यक्ति की हालत गंभीर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि शोएब के गिरते ही पीछे से एक महिला चिल्लाते हुए आती है. वह जोर से रोने भी लगती है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद शोएब को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए बरेली रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत को लेकर आ गई बड़ी खुशखबरी, इस सीरीज से मैदान पर करेंगे वापसी
उत्तरप्रदेश: शाहजहांपुर में कंधे पर बेटी को बैठाकर ले रहे शोएब को सरेराह गोली मार दी गई.
— Sanjay ᗪєsai (@sanjay_desai_26) August 15, 2023
तारिक समेत 3 पर FIR, 2 आरोपी गिरफ्तार. #UttarPradesh #Firing #Murder #ViralVideos #shahjahanpur pic.twitter.com/z242OnJSUZ
पुलिस ने दी ऐसी जानकारी
इस घटना पर शाहजहांपुर पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनकी पहचान नदीम और गुफरान के रूप में हुई है. घटना के वक्त इस्तेमाल की गई बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अशोक मीणा ने कहा कि तीसरी आरोपी तारिक को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक पीड़ित का चचेरा भाई है. पुलिस ने कहा कि हमला कुछ पुरानी दुश्मनी की वजह से किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
बेटी को कंधे पर बिठाकर ले जा रहे पिता को मारी गोली, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो