Fake death insurance fraud: दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने सिर्फ इंश्योरेंस क्लेम के लिए अपने ही बेटे की फर्जी मौत की कहानी रच डाली. इस गुत्थी को सुलझाने में पुलिस के भी छक्के छूट गए. हालांकि, अब बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये थी कहानी
मिली जानकारी के मुताबिक, पिता ने अपने बेटे गगन का एक करोड़ रुपये का जीवन बीमा कराया. इसके बाद 5 मार्च की रात को एक फर्जी एक्सीडेंट की कहानी बनाई गई. कथित कौर पर गगन का एक्सीडेंट नजफगढ़ में हुआ और उसे चोटें आईं. गगन को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पिता ने सभी को बताया कि बेटे की मौत हो गई और अंतिम संस्कार भी कर दिया. इसके बाद पिता ने इंश्योरेंस क्लेम के लिए एप्लीकेशन दिया.
यहां आया ट्विस्ट
मामले में ट्विस्ट तब आया जब 11 मार्च को एक व्यक्ति नजफगढ़ थाने में पहुंचा और उसने पुलिस को बताया कि 5 मार्च को उससे एक एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी. इस कबूलनामे के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन पुलिस को ना तो एक्सीडेंट के बारे में पता चला और न ही अस्पताल में किसी मौत के बारे में. पुलिस की आगे की जांच में पता चला कि गगन की इंश्योरेंस पॉलिसी कुछ महीने पहले ही ली गई थी. इसके बाद पुलिस ने पिता और बेटे से सख्ती से पूछताछ की. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. गगन और उसके पिता ने एक वकील की सलाह पर एक करोड़ रुपये का इंश्योरेंस क्लेम पाने के लिए यह कहानी रची थी.
यह भी पढ़ें - कर्ज माफी के वादे पर एकनाथ शिंदे अड़े तो Ajit Pawar ने कहा चुनावी वादे पूरे नहीं होते, महाराष्ट्र में महायुति दो फाड़?
धोखेबाज गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तब मामला सामने आया. अब पिता-पुत्र की गिरफ्तारी हो गई है. पुलिस उस वकील के साथ भी पूछताछ कर रही है जिसने दोनों बेटे-बाप को सलाह दी थी. पुलिस अन्य पहलुओं को भी जांच में शामिल कर रही है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. सभी दांत तले उंगली दबाए बैठे हैं और सोच रहे हैं कि आखिर सिर्फ इंश्योरेंस क्लेम के लिए कोई इतना कैसे गिर सकता है?
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

पिता ने इंश्योरेंस क्लेम के लिए रची अपने ही बेटे की फर्जी मौत की कहानी, खुलासे में पुलिस के भी छूटे पसीने