डीएनए हिंदी: इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) में एक पिता-पुत्री ने साथ में उड़ान भरकर इतिहास रच दिया है. बताया गया है कि बाप-बेटी की इस जोड़ी ने एक ही फॉर्मेशन में उड़ान भरी. एयर कमोडोर संयय शर्मा सीनियर फाइटर पायलट हैं और उनकी बेटी अनन्या शर्मा (24) ट्रेनी पायलट हैं. अनन्या शर्मा को पिछले साल दिसंबर में ही कमीशन हासिल हुआ है.
एयरफोर्स की एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि एयरफोर्स में ऐसा कोई पिछला उदाहरण नहीं है जिसमें एक पिता और उनकी बेटी एक मिशन के लिए एक ही फॉर्मेशन का हिस्सा थे. एयर कमोडोर संजय शर्मा और उनकी बेटी अनन्या ने हाल में एक ही फॉर्मेशन में उड़ान भरी थी. पिता-पुत्री ने 30 मई 2022 को इतिहास रचा जब उन्होंने बीदर वायुसेना स्टेशन पर हॉक-132 विमान के एक ही फॉर्मेशन में उड़ान भरी.
यह भी पढ़ें- NASA चीफ ने लगाए आरोप- चंद्रमा पर कब्जा कर सकता है चीन
बेटी की उड़ान पर गर्व से फूल गया पिता का सीना
उसमें बताया गया है कि वायुसेना स्टेशन बीदर में फ्लाइंग अधिकारी अनन्या शर्मा प्रशिक्षण से गुजर रही हैं. इन दोनों ने बीदर एयरबेस पर Hawk-132 प्लेन की एक ही फॉर्मेशन में उड़ान भरी. इस तरह की खास घटना के बाद अनन्या के पिता बेहद गौरवान्वित हैं. वह कहते हैं, 'अनन्या हमेशा कहती थी कि पापा मैं भी आपकी तरह एक फाइटर पायलट बनना चाहती हूं. मेरे लिए सबसे ज्यादा गर्व वाला पल वही था जब वह Hawk एयरक्राफ्ट में उसी फॉर्मेशन में उड़ान भर रही थी जिसमें मैं प्लेन उड़ा रहा था.'
यह भी पढ़ें- केरल सरकार के मंत्री का बयान- लूट और शोषण को बढ़ावा देता है हमारे देश का संविधान
अनन्या अपना अनुभव बताते हुए कहती हैं, 'बचपन में अक्सर मैं अपने पापा से पूछती थी कि महिलाएं फाइटर पायलट क्यों नहीं हैं. वह मुझे कहते थे कि चिंता मत करो तुम फाइटर पायलट ज़रूर बनोगी.' आपको बता दें कि साल 2016 में एयरफोर्स में पहली बार महिलाओं का फाइटर पायलट बनना शुरू हुआ और अब कई महिलाएं सुपरसोनिक जेट भी उड़ा रही हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
AirForce में बाप-बेटी ने एक ही फॉर्मेंशन में उड़ान भरकर रचा इतिहास, उड़ाए फाइटर प्लेन