Fastag Rule Change: नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा टोल टैक्स और फास्टैग के नियमों बड़ा बदलाव किया गया है. NPCI के इस बदलाव के पीछे टैक्स वसूली आसान बनाना है. नए नियम के आ जाने से टोल बूथ पर ट्रैफिक को स्मूद होंगे. ये नए नियम 17 फरवरी, 2025 से लागू हो रहे हैं. इन नए नियम के अनुसार यूजर को अपने FASTag स्टेटस के बारे में ज्यादा एक्टिव रहने की जरूरत है.
17 फरवरी से नियम हो जाएंगे लागू
अगर यूजर एक्टिव नहीं रहता है तो उसका पेमेंट्स फस सकता है. ये नियम 28 जनवरी 2025 को एक नियम जारी किया था. इस नियम के मुताबिक 17 फरवरी से 17 फरवरी 2025 से अगर टोल प्लाजा पर टैग रीड करने से पहले 60 मिनट से ज्यादा समय तक टैग को ब्लैकलिस्ट रहा है. इनता ही नहीं अगर फास्टैग रीड करने में कम से कम 10 मिनट तक ब्लैकलिस्ट रहता है, तो पेमेंट नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वालों की भारी भीड़ में मची भगदड़, कई महिलाएं बेहोश, 15 यात्री घायल
फास्टैग में रखना होगा मिनिमम बैलेंस
इस नए नियम के अनुसार यूजर को अपने फास्टैग स्टेट्स में सुधार के लिए करीब 70 मिनट की विंडो मिलती हैं. इस नियम का असर सीधा फास्टैग यूजर पर पड़ेगा. अब टोल बूथ पर ब्लैकलिस्टेड फास्टैग को अंतिम समय में रिचार्ज करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आप टोल बूथ पर पहुंचने के बाद अपने फास्टैग को रिचार्ज करते हैं तो पेमेंट करने से पैसा फस सकता है. नए नियम के मुताबिक अगर आपका फास्टैग ब्लैकलिस्टेड है और आप टोल क्रॉस कर जाते हैं तो आपसे डबल चार्ज लिया जाएगा.
इस नियम का सीधा मतलब ये है कि अब आपको अपने फास्टैग में बैलेंस मेनटेन रखना पडे़गा. साथ ही आखिरी वक्त पर रिचार्ज करने से भी बचना होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Fastag Rule Change
Fastag Rule Change: कल से बदल जाएंगे फास्टैग के नियम, अभी जान लें नहीं तो भरना पडे़गा दोगुना पैसा