UP: उत्तर प्रेदश में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई जारी है. यूपी के फर्रुखाबाद जिले में अब तक की सबसे बड़ी बुलडोजर कार्रवाई हुई है. जिले के नवाबगंज के उखरा में गांव एक साथ 18 यादव परिवारों के घरों को जमींदोज कर दिया गया. इस मामलें में समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है. 

दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक जिन यादव परिवारों के मकान गिराए गए हैं. इनके मकान ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से बने हुए थे. ये सभी परिवार कई सालों से इन मकानों में रह रहे थे. ये कार्रवाई शनिवार शाम को हुई है. बताया ये भी जा रहा है कि अंधेरा होने की वजह से केवल 18 मकान ही गिराए गए हैं, बाकी बजे हुए 5 मकानों पर आज बुलडोजर कार्रवाई हो सकती है. 

इन 18 परिवारों के मकानों पर गरजा बुलडोजर
उखरा गांव में जिन यादव परिवारों के घर गिराए गए हैं उनमें रामौतार सिंह यादव, रामवीर सिंह यादव, रामकिशोर सिंह यादव, अनिल कुमार यादव, रामकुमार यादव, कृष्ण कुमार यादव, बबलू यादव, संजू यादव, अभिषेक यादव, अन्नू यादव, समर यादव, हेमराज यादव, गोविंद यादव, हाकिम यादव, गंगा सिंह यादव, ब्रह्मानंद यादव, ब्रह्म्म किशोर यादव और सनोज यादव का नाम शामिल है. 

इन घरों पर आज चल सकता है बुलडोजर
बाकी बचे हुए पांच परिवार इस प्रकार है. राजीव यादव, राम किशन यादव, राम निवास यादव, नाहर सिंह यादव और वीरपाल सिंह यादव शनिवार को अंधेरा होने की वजह से इन लोगो के घर पर कार्रवाई नहीं हो सकी थी. ऐसा माना जा रहा है कि आज इनके घरों पर भी बुलडोजर चल सकता है. 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान आया सामने
इस बुलडोजर कार्रवाई पर यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'ये है प्रतिशोध से भरी भाजपाई राजनीति का वीभत्स चेहरा। भाजपा बसे-बसाये घरों को गिराकर सुख पाती है. जिन्होंने अपने घर नहीं बसाये, पता नहीं वो दूसरों के घर गिराकर किस बात का बदला लेते हैं. हर गिरते घर के साथ भाजपा भी और भी नीचे गिर जाती है.'

'राजनीतिक क्रूरता की हद है.'- अखिलेश
अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि 'अमृतकाल के सूचनार्थ: आज लोकसभा फर्रुखाबाद के विधानसभा अमृतपुर के ग्राम उखरा में सालों से बसे 25 ग़रीब परिवारों के घरों पर बुलडोजर चलाकर, न जाने कितने बड़े-बूढ़ों, बीमारों, बच्चों, माताओं, बहनों, बेटियों को भरी बरसात में बेघर किया गया. ये राजनीतिक क्रूरता की हद है.'

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
farrukhabad up bulldozer action on houses of 18 yadav families
Short Title
UP: एक साथ 18 यादव परिवारों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Farrukhabad News
Date updated
Date published
Home Title

UP: एक साथ 18 यादव परिवारों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई, जानिए क्या बोले अखिलेश

Word Count
500
Author Type
Author