लोकसभा चुनाव 2024 के पहले ही कांग्रेस की अगुवाई वाले INDIA गठबंधन को लगातार झटके लग रहे हैं. पहले ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने अकेले लड़ने का ऐलान किया फिर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी किनारा कर लिया. अब इस इंडिया गठबंधन को जम्मू-कश्मीर में भी बड़ा झटका लगा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया और पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी. फारूक अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई है लोकसभा चुनाव के साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की सीटों पर भी चुनाव हो सकते हैं.
इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी (पीडीपी) और कांग्रेस ने मिलकर जम्मू-कश्मीर में गुपकार गठबंधन बनाया था. लोकसभा चुनाव से पहले ही यह गुपकार गठबंधन और देशभर के लिए बना इंडिया गठबंधन बिखरता नजर आ रहा है. बता दें कि लंबे समय से जम्मू-कश्मीर में पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और बीजेपी कुल चार धड़े रहे हैं. कई बार इन पार्टियों ने आपस में गठबंधन करके सरकारें भी बनाई हैं.
यह भी पढ़ें- Live: किसानों ने रोकी पंजाब में कई जगह रेल, राजस्थान में बंद को समर्थन देगी कांग्रेस
VIDEO | Here's what former Jammu and Kashmir CM
— Press Trust of India (@PTI_News) February 15, 2024
Farooq Abdullah said about Pakistan during a press conference in Srinagar.
"I prayed to Allah to resolve our problems and that peace prevail here. Let our neighbour (Pakistan) understand that peace is important. Enough. Numerous… pic.twitter.com/PybQypyw4H
पाकिस्तान में शांति चाहते हैं फारूक अब्दुल्ला
श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि वह हमारी सारी समस्याएं खत्म करे और यहां शांति हो. हमारे पड़ोसी को भी यह समझ आए कि शांति जरूरी है. अब बहुत हो गया. बहुत सारे निर्दोष लोगों की जान गई है. अल्लाह हमें माफ करे."
यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को लिखा पत्र, बताया क्यों नहीं लड़ रहीं लोकसभा चुनाव
जम्मू-कश्मीर में चुनाव और सीट बंटवारे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे लगता है कि दोनों राज्यों में चुनाव संसदीय चुनावों के साथ होंगे. जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है, नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
INDIA गठबंधन को एक और झटका, फारूक अब्दुल्ला की NC भी अकेले लड़ेगी चुनाव