Kisan Andolan: किसान अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर दिल्ली कूच की तैयारी में हैं. इसी सिलसिले में रविवार को दिल्ली कूच करने के दौरान हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे. दरअसल, शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच कर रहे 101 किसानों के जत्थे को हरियाणा पुलिस ने रोक लिया. इसी बीच पुलिस और किसान के बीच बहस हुई. पुलिस का आरोप है कि किसान हथियार लेकर आए हैं, ऐसे में उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया जा सकता. पुलिस ने किसानों से दिल्ली कूच की परमिशन मांगी और इसके बाद किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की. इशके बाद पुलिस ने आंसू के गैस के गोले दागे. 

101 किसानों की लिस्ट बनाम पुलिस
दरअसल, हरियाणा पुलिस ने बीते दिनों ये कहा था कि वे किसानों को बिना परमिशन के दिल्ली कूच की अनुमति नहीं देंगे. किसानों को परमिशन दिखानी होगी. रविवार को किसानों ने जब दिल्ली कूच की कोशिश की तो पुलिस ने उन 101 किसानों की लिस्ट मांगी जो पुलिस के पास थी. पुलिस उन किसानों की पहचान करना चाहती थी, जिन्हें परमिशन मिली थी, लेकिन पुलिस का कहना है कि ये वे लोग नहीं हैं, जिन्हें दिल्ली कूच की अनुमति मिली थी. पुलिस का आरोप है कि किसान हथियार लेकर आए हैं. ऐसे में उन्हें आगे नहीं बढ़ने नहीं दिया जा सकता. 

कौन-कौन घायल हुआ
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि हमने 101 किसानों की सूची जारी की है और ये वही किसान हैं. पुलिस ने किसानों पर जो आंसू गैस के गोले दागे उनमें बीकेयू क्रांतिकारी के रेशम सिंह घायल हो गए हैं. शंभू बॉर्डर पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी संख्या में तैनाती की गई है. बता दें, हरियाणा पुलिस ने पहले किसानों से पंजाब से राज्य में प्रवेश न करने को कहा था, क्योंकि अंबाला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी थी. 


यह भी पढ़ें - Farmers Protest: शंभू बॉर्डर से आज फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान, सड़क पर कीलें-थ्री लेयर बैरिगेटिंग के साथ रोकने की तैयारी


 

किसानों का क्या कहना है?
101 किसानों के समूह ने शंभू सीमा से दिल्ली के लिए अपना पैदल मार्च फिर से शुरू किया, जहां वे न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी सहित अपनी विभिन्न मांगों पर जोर देने के लिए फरवरी में राजधानी तक मार्च करने के अपने पहले प्रयास को विफल करने के बाद से डेरा डाले हुए थे. किसानों के समूह ने मांग की है कि उन्हें अपनी मांगों को लेकर केंद्र से बातचीत के लिए दिल्ली जाने की अनुमति दी जाए. पुलिस ने दावा किया कि समूह ने हंगामा किया. शनिवार को किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि उन्हें अपनी मांगों पर बातचीत के लिए केंद्र से कोई संदेश नहीं मिला है.

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Farmers Protest police and farmers face to face at Shambhu border police said protesters have brought weapons
Short Title
Farmers Protest: जवान और किसान आमने-सामने, पुलिस बोली-हथियार लेकर आए हैं प्रदर्श
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
किसान
Date updated
Date published
Home Title

Farmers Protest: जवान और किसान आमने-सामने, पुलिस बोली-हथियार लेकर आए हैं प्रदर्शनकारी

Word Count
535
Author Type
Author
SNIPS Summary
हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे.
SNIPS title
शंभू बॉर्डर पर किसान और जवान आमने-सामने