एमएसपी (MSP) लागू करने और अपनी दूसरी मांगों को पूरा कराने के लिए किसान संगठन एक बार फिर दिल्ली कूच की ओर हैं. शंभु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगाए थे. हालांकि, प्रदर्शनकारियों का एक हुजूम बैरिकेड पर चढ़ गया था. इसके बाद पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं. इसके अलावा, अंबाला में इंटरनेट बैन कर दिया गया है. किसान अभी तक दिल्ली कूच की मांग पर अड़े हैं.
पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसान (Farmers Protest) डटे हुए हैं.दिल्ली कूच की मांग करते हुए किसान नेताओं का कहना है कि राज्य सरकारों से हमारा लेना-देना नहीं है. हम अपनी मांगें लेकर दिल्ली जाना चाहते हैं. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे हैं. दिल्ली, हरियाणा-पंजाब बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: संभल हिंसा में सामने आया विदेशी कनेक्शन! जुमे की नमाज को लेकर शहर में हाई अलर्ट
ये हैं किसानों की मांग
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल के नेतृत्व में किसान अपने 'दिल्ली चलो' की ओर कूच कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसानों की मुख्य रूप से 12 मांगें हैं. इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी शामिल है. इसके अलावा, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की गई है. प्रदर्शनकारी किसान नेता पंढेर ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं. हम पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से मार्च कर रहे हैं. किसी तरह की हिंसा से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हम कानून का सम्मान करते हैं.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: MSP की गारंटी से लेकर पूरा कर्ज माफ, जानें किन मांगों को लेकर दिल्ली कूच को तैयार किसान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
किसानों के प्रदर्शन पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, अंबाला में इंटरनेट बैन