Bihar Makhana production: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को बिहार के दरभंगा पहुंचे और यहां मखाना किसानों के साथ बातचीत की. यहां केंद्रीय मंत्री ने मखाना रिसर्च सेंटर का दौरा किया और उसकी खेती को समझा. दरभंगा पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान ने मखाना अनुसंधान केंद्र में किसान संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां शिवराज सिंह चौहान ने मखाना खेती को आगे बढ़ाने को लेकर सुझाव मांगे. इन्हीं सुझावों में बिहार की एक बेटी ने मखाना के उत्पादन को आगे ले जाने को लेकर बेहतरीन सुझाव दिया कि केंद्रीय मंत्री भी खुश हो गए. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने सामने बैठी जनता से बोला कि सुझाव ये होता है. बिना भाषणबाजी के इतनी जरूरी बातें बड़े आराम से कह डालीं. 

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मखाना बोर्ड के गठन पर चर्चा की और किसानों की आय बढ़ाने के लिए तकनीक के इस्तेमाल का वादा किया. मखाना किसानों के साथ शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की. 

क्या है बिहार की बेटी का प्लान
जिस सभा को केंद्रीय कृषि मंत्री संबोधित कर रहे थे. उसी सभा में बिहार के कटिहार से आईं संतोषी ने बताया कि वे खुद एक किसान पिता की बेटी हैं और पिछले 20 सालों से मखाना की खेती में लगी हैं. साथ महिला किसानों के साथ काम करती हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के मखाना किसानों को मखाना बोर्ड द्वारा प्रशिक्षित किया जाए, क्योंकि किसान जब प्रशिक्षित होंगे तभी मखाना की खेती बेहतर तरीके से हो पाएगी. मखाना का उत्पादन बढ़ाने के लिए ये प्रशिक्षण भी पंचायत स्तर पर होना चाहिए. साथ ही मंडी में मखाना बेचने को लेकर भी काम करना चाहिए क्योंकि यहां किसानों को रेट कम मिलता है. साथ ही संतोषी ने कहा कि किसानों को फर्टिलाइजर कम इस्तेमाल करने को कहा जाए. जैविक खेती की ओर जाना चाहिए. फर्टिलाइजर के अधिक इस्तेमाल की वजह से जमीन की उर्वरता खराब हो रही है. जब जमीन अच्छी रहेगी तभी बिहार का नाम मखाना के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा. 


यह भा पढ़ें - Union Budget 2025: मधुबनी साड़ी, मखाना बोर्ड का गठन, बजट में बिहार को बंपर सौगात


 

मंत्री ने खूब तारीफ
बिहार की इस बेटी के सुझाव पर शिवराज सिंह ने संतोषी की खूब तारीफ की और बोले, 'इस तरह से सुझाव दिए जाते हैं. बिना लाग-लपेट के तीन सुझाव दे दिये. दुनियाभर के भाषणों की जरूरत ही नहीं है. ये सम्मानीय, माननीय वगैरह की फॉर्मैलिटी खत्म करो. ऐसे सुझाव दो.' बता दें, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार से दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. आज दरभंगा में मखाना उत्पादक किसानों के साथ चर्चा की और मखाना के उत्पादन बढ़ाने और लागत कम करने के संबंध में सुझाव मांगे. केंद्रीय कृषि मंत्री आज शाम दरभंगा से भागलपुर पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल भागलपुर में होने वाले कार्यक्रम (किसान सम्मान समारोह) की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Farmer daughter gave an idea to take Bihar to the top in the matter of Makhana Shivraj said speech making will end
Short Title
किसान की बेटी ने बिहार को मखाना के मामले में शीर्ष पर ले जाने का दिया आइडिया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बिहार
Date updated
Date published
Home Title

किसान की बेटी ने बिहार को मखाना के मामले में शीर्ष पर ले जाने का दिया आइडिया, शिवराज बोले-खत्म हो जाएगी भाषणबाजी

Word Count
504
Author Type
Author