फरीदाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां साइबर ठगों ने 80 साल के बुजुर्ग को अपने जाल में फंसा लिया. ठगों ने उन्हें कहा कि उनके खिलाफ मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज है और उन्हें गिरफ्तार किए जाने का डर दिखाकर उन्हें 4 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा. बुजुर्ग व्यक्ति पुलिस की बात सुनकर डर गए. इसके बाद उन्होंने कानूनी कार्रवाई से बचाने के नाम पर अपनी एफडी तुड़वा दी और उनसे 33 लाख रुपये ठग लिए गए.
ठग लिए 33 लाख
शातिरों ने डिजिटल अरेस्ट के दौरान पीड़ित को किसी से संपर्क और चर्चा न करने की भी धमकी दी थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बता दें कि तीन दिन पहले भी केंद्रीय श्रम मंत्रालय से रिटायर्ड महिला अधिकारी को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट करके उनसे करीब 40 लाख रुपये ठग लिए थे. इस मामले में भी पुलिस अभी तक आरोपियों का पता नहीं कर पाई है.
जानकारी के अनुसार, सेक्टर 22 में परिवार के साथ रहने वाले करीब 80 वर्षीय शिव कुमार शर्मा ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 9 जनवरी को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया था. कॉलर ने कहा कि आपकी मोबाइल सेवाएं दो घंटे बाद बंद हो जाएंगी. पीड़ित ने जब कॉल करने वाले से पूछा कि समस्या क्या है तो उसने कहा कि आपके खिलाफ मुंबई के तिलक नगर पुलिस स्टेशन में मनी लॉड्रिंग के मामले में कई शिकायतें दर्ज की गई हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Faridabad News: साइबर ठगों ने 80 साल के बुजुर्ग को बनाया निशाना, मनी लॉड्रिंग का डर दिखा ठग लिए 33 लाख