डीएनए हिंदी: मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान (Youtuber Malti Chauhan) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मालती का शव गुरुवार को उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में स्थित उनके घर में फंदे से लटका मिला. पुलिस ने उनके शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मालती का अपने विष्णु चौहान से काफी समय से विवाद चल रहा था. पुलिस विष्णु चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने इस सिलसिले में उसके पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी ने मुताबिक मालती चौहान महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर गांव में अपने घर में संदिग्ध हालात में फांसी पर लटकती मृत पाई गईं. मालती के पिता दीप चंद चौहान ने इस मामले में अपने दामाद विष्णु और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें- 'पनौती' बयान पर घमासान जारी, बीजेपी ने इंदिरा और राजीव को भी घसीटा
कुछ घंटे पहले पोस्ट किया था वीडियो
उन्होंने बताया कि मालती का अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि विष्णु चौहान को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. यूट्यूब पर भोजपुरी में करीब 24 हजार वीडियो और रील्स बना चुकी मालती के साढ़े छह लाख सब्सक्राइबर हैं. बताया जा रहा है कि मालती ने कुछ घंटे पहले ही अपने यू्ट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट किया था.
मालती चौहान देसी स्टाइल में रील्स और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर फेमस हुई थीं. वह अपने पति के साथ वीडियो बनाती थीं. मालती गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थीं. लेकिन अपनी मेहनत और लगन के बदौलत उन्होंने एक मुकाम हासिल किया था. उनका कुछ महीने पहले पति विवाद हुआ था. जिसकी सोशल मीडिया पर खूभ चर्चा हुई थी. दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए वीडियो पोस्ट किए थे. लेकिन बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी में फेमस यूट्यूबर मालती चौहान की मौत, कुछ घंटे पहले पोस्ट किया था VIDEO