वॉट्सऐप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि देश में एटीएम 2-3 दिनों के लिए बंद रहेंगे. सरकार ने इस दावे का फैक्ट चेक किया है और पाया है कि यह झूठा है. सरकार ने कहा कि एटीएम सामान्य रूप से काम करना जारी रखेंगे और साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच लोगों से बिना वेरिफाई किए मैसेज को आगे शेयर करने से बचने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या देश में हुई पेट्रोल-डीजल की कमी? Indian Oil ने बताया सच
PIB ने यूं किया झूठ का पर्दाफाश
भारत सरकार की ऑफिशियल फैक्ट चेक एजेंसी पीआईबी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से इस झूठ का पर्दाफाश करते हुए लिखा, 'एक वायरल वॉट्सऐप मैसेज में दावा किया गया है कि एटीएम 2-3 दिनों के लिए बंद रहेंगे. यह संदेश फर्जी है. एटीएम हमेशा की तरह काम करते रहेंगे. अनवेरिफाइड मैसेज शेयर न करें.' पीआईबी की ओर से यह स्पष्टीकरण लोगों की घबराहट को दूर करने और यह सुनिश्चित करने के लिए है कि जनता को पता हो कि एटीएम सेवाएं बिना किसी रुकावट के चलती रहेंगी. पीआईबी ने लोगों से ऐसी गलत सूचनाओं से सावधान रहने और सही अपडेट के लिए ऑफिशियल सोर्स पर भरोसा करने की सलाह दी है.
Are ATMs closed⁉️
— PIB India (@PIB_India) May 9, 2025
A viral #WhatsApp message claims ATMs will be closed for 2–3 days.
🛑 This Message is FAKE
✅ ATMs will continue to operate as usual#IndiaFightsPropaganda #OperationSindoor https://t.co/Uca59itgFv
पहलगाम कायराना हमले का भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से दिया जवाब
फर्जी वॉट्सऐप फॉरवर्ड लगातार इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और इसके यूजर्स दोनों के लिए समस्या रही है. इस बारे में हमेशा जागरूक रहना और किसी मैसेज को फॉरवर्ड करने या खुद उस पर विश्वास करने से पहले हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी को वेरिफाई करना सही रहता है.
यह भी पढ़ें- India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से सदमे में शेयर बाजार, खुलते ही 600 अंक टूटा Sensex
पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के कारण 26 नागरिकों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. आतंकियों की कायराना हरकत के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और पाकिस्तान तथा पीओके के भीतरी इलाकों में आतंकी शिविरों पर हमला किया जिसके बाद पाकिस्तान ने अपने आतंकी ठिकानों को छिपाने के लिए अथक प्रयास किए. बौखलाहट में पाकिस्तान ने एलओसी पर गोलीबारी और भारत के सैन्य ठिकानों पर हवाई किए. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और उनकी मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

ATM Transaction
Fact Check: अगले दो-तीन दिन ATM से नहीं निकलेंगे पैसे? जानें वायरल दावों की सच्चाई