14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों पर हुए आत्मघाती हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे. इस हमले के पीछे पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नाम सामने आया, लेकिन पाकिस्तान ने बार-बार इसमें अपनी भूमिका से इनकार किया. अब एक ताजा बयान ने पाकिस्तान की भूमिका पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पाकिस्तान एयर फोर्स के वरिष्ठ अधिकारी एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद पुलवामा हमले को 'टैक्टिकल ब्रिलियंस' बताते नजर आ रहे हैं. यह बयान विदेशी पत्रकारों की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया गया. इस पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. 

क्या कहा पाक एयर फोर्स अधिकारी ने?

वीडियो में औरंगजेब अहमद कहते दिख रहे हैं, 'अगर हमारी जमीन, आसमान या पानी को खतरा हुआ, तो हम समझौता नहीं करेंगे... हमने पुलवामा में अपनी टैक्टिकल ब्रिलियंस से ये संदेश देने की कोशिश की थी और अब हमने अपनी स्ट्रैटेजिक क्षमता भी दिखा दी है. इस बयान को लेकर अब बहस छिड़ गई है कि क्या यह पाकिस्तान की पहली सीधी कबूलनामा है?

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

एक्स (X) प्लेटफॉर्म पर कई यूज़र्स ने इस बयान को पाकिस्तान की 'कबूलनामा' करार दिया. एक यूज़र ने लिखा, 'अब पाकिस्तान ने खुद मान लिया है कि पुलवामा हमला राज्य प्रायोजित था.' दूसरे ने कहा, 'दुनिया को अब सच्चाई देख लेनी चाहिए.' जहां एक ओर पाकिस्तान बार-बार पुलवामा में अपनी मौजूदगी से इनकार करता रहा है, वहीं उसके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में स्वीकार किया कि पाकिस्तान ने वर्षों तक आतंकियों को पनाह दी थी. 


यह भी पढ़ें: 'युद्ध जैसा नहीं ये युद्ध ही था, हमने गिराए पाक फाइटर जेट्स' DGMO ने ये भी बताया कितने भारतीय जवान हुए शहीद


आधिकारिक बयान का इंतजार 

हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, लेकिन अभी तक पाकिस्तान सरकार या वायुसेना ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. ऐसे में यह जांच का विषय है कि क्या यह बयान आधिकारिक नीति का हिस्सा है या फिर बयान का गलत मतलब निकाला गया है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
fact check did pakistan have a role in the Pulwama attack air force official remarks spark new questions amid india pakistan tensions
Short Title
क्या पुलवामा हमले में था पाकिस्तान का हाथ? पाक एयरफोर्स अधिकारी के बयान ने दिए
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
india pakistan tensions
Date updated
Date published
Home Title

क्या पुलवामा हमले में था पाकिस्तान का हाथ? पाक एयरफोर्स अधिकारी के बयान ने दिए संकेत... जानें पूरा मामला

Word Count
394
Author Type
Author