डीएनए हिंदी: Poll of Polls on Assembly Elections 2023- पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (vidhan sabha chunav) गुरुवार को तेलंगाना में मतदान के साथ ही पूरे हो चुके हैं. अब सभी की निगाह 3 दिसंबर पर टिक गई है, जब मतगणना के साथ ही यह स्पष्ट होगा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में किस दल का पलड़ा भारी रहा है. इससे पहले सभी की नजर एग्जिट पोल (Exit Poll Result 2023) पर है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जहां भाजपा और कांग्रेस के बीच सत्ता की लड़ाई है, वहीं तेलंगाना में ये दोनों पार्टियां भारत राष्ट्र समिति (BRS) का किला फतेह करने की जुगत भिड़ा रही हैं. मिजोरम में भी भाजपा और कांग्रेस को स्थानीय दलों से मिल रही चुनौती का सामना करना पड़ा है.

Exit Poll Live Updates-

मध्य प्रदेश Poll Of Polls में भी कमल के ही खिले रहने की संभावना

मध्य प्रदेश में 5 एजेंसियों के सर्वे के आधार पर Zee News के Poll Of Polls में भाजपा की ही सरकार बनी रहने की संभावना जताई गई है. इन एजेंसियों के सर्वे के औसत के आधार पर भाजपा को 118-136 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 92-109 सीट मिलती हुई दिख रही हैं. यहां अन्य को 2 से 24 सीट मिलने के आसार हैं.

बघेल बोले- मतगणना में हम 75 सीट ही जीतेंगे

एग्जिट पोल में सामने आए परिणामों को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नकार दिया है. उन्होंने कहा, अभी 6-7 सर्वे हुए हैं और किसी के भी आंकड़े एक समान नहीं हैं. हमने 75 पार का लक्ष्य रखा था और हम मतगणना में उसी के आसपास रहेंगे. एग्जिट पोल के आंकड़ों में समानता नहीं है, लेकिन 2 दिन बाद तो सभी आंकड़े एक समान होंगे. एग्जिट पोल चलने दीजिए, सरकार हमारी बनेगी, भारी बहुमत से बनेगी.

रमन सिंह बोले- 3 दिसंबर आने तो दीजिए

एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलने की खबरों पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने कहा कि 3 दिसंबर आने दीजिए. उन्होंने कहा, भाजपा 52-55 सीटों पर भाजपा बढ़त लेकर सरकार बनाएगी. 75 पार का दावा करने वाले 40 तक पहुंच गए हैं. 2-3 सर्वे में उन्हें 40 तक दिखाया जा रहा है, लेकिन वे 75 पार कह रहे थे. 3 तारीख को जो नतीजे आएंगे, उसमें कांग्रेस 40 से भी नीचे जाने वाली है.

मध्य प्रदेश में CNX का सर्वे भी भाजपा के पक्ष में

मध्य प्रदेश में CNX का सर्वे भी सामने आ गया है. इस सर्वे में भी भाजपा को 140 से 159 सीट के साथ बहुमत का आंकड़ा छूते हुए दिखाया गया है, जबकि कांग्रेस को 70 से 89 सीट ही मिलने की संभावना जताई गई है. 

मध्य प्रदेश में Todays Chankya के सर्वे में भाजपा को भारी बहुमत

मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल्स को देखकर टेंशन में दिख रहे भाजपाइयों के लिए Todays Chankya का सर्वे राहत की लहर लाया है. इस सर्वे में भाजपा के भारी बहुमत से दोबारा सरकार बनाने की संभावना जताई गई है. भाजपा को 151 (+ या - 12) सीट, कांग्रेस को 74 (+ या - 12) और अन्य को 5 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

छत्तीसगढ़ Poll Of Polls में कांग्रेस की सरकार

Zee News के 5 एजेंसियों के सर्वे के आधार पर निकाले गए Chhattisgarh Poll of Polls में कांग्रेस का दावा मजबूत है. कांग्रेस को 42 से 52 सीट मिल सकती हैं, जबकि भाजपा के खाते में 35 से 45 सीट आने के आसार दिख रहे हैं. अन्य को यहां 1 से 4 सीट पर जीत मिलने की संभावना है.

राजस्थान Poll Of Polls में भाजपा आगे

5 एजेंसियों के सर्वे के आधार पर अंदाजा लगाया जाए तो राजस्थान में भाजपा का पलड़ा भारी दिख रहा है. Zee News के Rajasthan Poll Of Polls में भाजपा को 96-109 सीट मिलने के आसार जताए गए हैं, जबकि कांग्रेस को 81-95 सीट और अन्य को 10-17 सीट मिल सकती हैं.

CNX भी तेलंगाना में दिखा रही कांग्रेस की सरकार

CNX के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस तेलंगाना में पहली बार सरकार बनाने की तरफ बढ़ती दिख रही है. इस सर्वे में कांग्रेस के 63 से 79 सीट जीतने का आंकलन दिया गया है, जबकि BRS के 31 से 47 और भाजपा के 2 से 4 सीट जीतने की संभावना है. AIMIM यहां 5 से 7 सीट जीत सकती है. 

तेलंगाना में Matrize का एग्जिट पोल भी कांग्रेस के पक्ष में

BRS- 46-56

कांग्रेस- 58-68

भाजपा- 4-9

AIMIM- 5-7

राजस्थान में त्रिशंकु रह सकती है सरकार (Axis My India)

कांग्रेस- 86-106

भाजपा- 80-100

अन्य- 9-18

Telangana Exit Poll Result 2023 में कांग्रेस दिख रही मजबूत (Polstrat)

BRS- 48-58

कांग्रेस- 49-59

भाजपा- 5-10

राजस्थान एग्जिट पोल 2023 (C-Voter)

भाजपा- 94-114

कांग्रेस- 71-91

अन्य- 9-19

Mizoram Exit Poll 2023 (CNX) 

MNF - 14-18

भाजपा - 00-02

कांग्रेस - 08-10

अन्य - 12-16

छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल 2023 (Matrize)

भाजपा- 34-42

कांग्रेस- 44-52

अन्य- 0-02

छत्तीसगढ़ में C Voter भी दिखा रहा कांग्रेस का राज

भाजपा- 36-48

कांग्रेस- 41-53

अन्य- 0-4

Rajasthan Exit Poll Result 2023 (Pollstrat) में लहराता दिख रहा है भगवा

भाजपा- 100-110

कांग्रेस- 90-100

अन्य- 5-15

CNX के एग्जिट पोल में भी Chhattisgarh पर कांग्रेस का कब्जा

भाजपा - 30-40

कांग्रेस - 46-56

अन्य - 03-05

मध्य प्रदेश में Matrize और PollStrat के सर्वे में भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

Madhya Pradesh Exit Poll 2023 में सत्ताधारी भाजपा पर कांग्रेस का पलड़ा भारी दिख रहा है. Martize के सर्वे में भाजपा को 118 से 130 सीट, जबकि कांग्रेस को 97 से 107 सीट और 2 अन्य को मिल रही हैं. इसके उलट PollStrat के सर्वे में भाजपा को 106 से 116 और कांग्रेस को 111 से 121 सीट मिलती दिखी हैं. इसमें अन्य दलों को 6 सीट मिलने का दावा किया गया है.

छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की बन रही सरकार (Axis My India सर्वे)

छत्तीसगढ़ में साल 2018 में भाजपा का 15 साल का सत्ता सफर थामने वाली कांग्रेस के इस बार भी परचम फहराने की संभावना है. एग्जिट पोल सर्वे में इस राज्य में कांग्रेस को 90 में से 40 से 50 सीटों के बीच मिलने की संभावना सामने आई है, जबकि भाजपा के खाते में 36 से 46 सीट रह सकती हैं. यहां 1 से 5 सीटें अन्य दलों को मिल सकती हैं, जिनमें अरविंद केजरीवाल की AAP भी शामिल है.

किस राज्य में कितनी सीटों के लिए है मुकाबला

राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान हुआ है, वहां 200 विधानसभा सीट में से 199 के लिए वोट डाले गए हैं. एक सीट पर चुनाव बाद में होगा. छत्तीसगढ़ में दो चरण में मतदान हुआ है. वहां 90 सीटों पर पोलिंग हुआ है. मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीट के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ है. तेलंगाना की 119 विधानसभा सीट के लिए 30 नवंबर को सबसे आखिरी चरण में मतदान हुआ है, जबकि मिजोरम में 40 सीट के लिए मुकाबला हो रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Exit Poll Result 2023 Live Rajasthan Madhya Pradesh Chhattisgarh Telangana Mizoram assembly elections 2023
Short Title
Exit Poll Result 2023 Live: कौन जीता 5 राज्यों में चुनाव? जानिए 2024 के सेमीफाइन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Exit Poll
Caption

Exit Poll

Date updated
Date published
Home Title

Exit Poll Result 2023: कांग्रेस बना सकती है छत्तीसगढ़-तेलंगाना में सरकार, राजस्थान-एमपी में कमल खिलने की संभावना

Word Count
1307