UP News: यूपी के ऐटा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर पुलिस ने एक ऐसी वारदात के बारे में खुलासा किया जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल यूपी के जनपद एटा बीते दिनों बाजरे के खेत में 42 वर्षीय महिला का शव मिला था. इस हत्याकांड में पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मुकदमें की पैरवी के लिए गई थी बाहर
ऐटा पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि महिला की हत्या बेटी ने सुपारी किलर संग मिलकर गला घोंटकर की थी. मृत महिला की पहचान करने पर एटा मोर्चरी पहुंचे पति ने बताया कि मृत महिला शनिवार को किसी मुकदमें की पैरवी करने गई थी. जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो पति ने फोन मिलाया, लेकिन महिला का फोन नहीं लगा.
जेल से सजा काटकर बाहर आया था अपराधी
जिसके बाद उसकी तलाश की गई, खोज के दौरान महिला का शव बाजरे के खेत में मिला. पुलिस ने बताया कि महिला का शव 6 अक्टूबर को मिला था. शव की पहचान अल्का देवी के रूप में उसके पति ने की है. अपर अधीक्षक राजकुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका के अपने मायके के ही रहने वाले सुभाष नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग था. सुभाष पूर्व में दुष्कर्म के आरोप में सजा काट कर जेल से बाहर आया था. वहीं, मृतिका की बेटी का भी किसी से अफेयर चल रहा था, जिसको लेकर वह काफी तंग आ चुकी थी.
यह भी पढ़ें: बेटे ने अफेयर से रोका, तो मां ने प्रेमी के साथ मिल पत्थर से कुचल कर उतारा मौत के घाट
पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऐसे में उसने अपनी बेटी को मारने के लिए सुभाष के साथ मिलकर योजना बनाई और पचास हजार रुपए की सुपारी दे दी. जैसे ही बेटी को इस बारे में पता चला तो उसने किलर के साथ मिलकर अपनी मां का ही गला घोंट दिया और हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने नाबालिग बेटी और उसके नए आशिक को गिरफ्तार कर लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP News
पहले मां ने दी बेटी की सुपारी, जैसे ही प्लान का चला पता, किलर के साथ मिलकर बेटी ने कर दिया खेला