उत्तर प्रदेश के फ़र्रूख़ाबाद से एक अजीबो गरीब वाकया सामने आया है. दरअसल यहां एक बारात को बिना दुल्हन लिए ही वापस लौटना पड़ा. असल में ये मामला नौकरी से जुड़ा हुआ है. लड़की और लड़कीवालों को पहले बताया गया था कि दुल्हा सरकारी जॉब करता है, लेकिन शादी की रात पता चला कि लड़का प्राइवेट जॉब में है. दूल्हा एक प्राइवेट इंजीनियर है, इसका पता चलते ही दुल्हन ने शादी सेक इनकार कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
वहीं दुल्हा लड़की को अपनी सवा लाख तनख़्वाह वाली सैलरी स्लिप दिखाता रहा लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई. लड़की ने साफ़ शब्दों में कहा कि वो ये शादी नहीं करेगी. अगर वो शादी करेगी तो किसी सरकारी नौकरी वाले लड़के के साथ ही करेगी वरना नहीं करेगी. घंटों तक मनाने और रूठने का दौर जारी रहा, लेकिन जब दूल्हा पक्ष को यक़ीन हो गया कि दुल्हन अब नहीं मानने वाली है तो वो वहां से ख़ाली हाथ लौट आए.
एक लाख 20 हजार रुपये हर महीने सैलरी
दूल्हे की तरफ से अपने फोन से सैलरी स्लिप दिखाया गया. सैलरी स्लिप के मुताबिक दुल्हे की सैलरी एक लाख 20 हजार रुपये पर मंथ है. दुल्हन के नहीं मानने के बाद वहां मौजूद समाज के लोगों ने कहा कि शादी को लेकर जो भी खर्चा आया है वो दोनों ही पक्षों में बांटा जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
UP: दूल्हे ने दिखाई सवा लाख वाली सैलरी स्लिप, दुल्हन फिर भी नहीं हुई राजी, लौटा दी बारात