डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में चल रही मुठभेड़ में 2 और आतंकी मारे गए. अब तक 3 आतंकी मारे जा चुके हैं. आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. कश्मीर पुलिस के ट्वीट के मुताबिक इन हथियारों में 2 एके 47 राइफल और 1 पिस्टल शामिल है. इनकी पहचान फजिल नजीर भट्ट, जुनैद कादिर और इरफान मलिक के रूप में सामने आई है. बताया जा रहा है कि तीनों लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे. अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

हाल ही में 27 मई को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ हुई थी. इसमें लश्कर-ए-तैयबा के एक डिप्टी कमांडर सहित 3 आतंकवादी मारे गए थे. इससे पहले 11 जून को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षाबलों के आतंकियों के साथ हुए एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया था. यह आतंकी आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा था. कुलगाम के खांडीपोरा इलाके में यह मुठभेड़ हुई थी.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
बता दें कि हाल के दिनों में टारगेट किलिंग के बाद आतंकियों के खिलाफ नई रणनीति के साथ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है.  साथ ही अमरनाथ यात्रा को देखते हुए पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की गई है. इसके लिए कई अतिरिक्त सुरक्षाबलों की कंपनियां तैनात की गई हैं. इसी बीच हाल ही में हुई टारगेट किलिंग सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है. ऐसे तमाम आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए अब सेना लगातार ऑपरेशन चला रही है. 

ये भी पढ़ें- देश भर में हिंसा के लिए केंद्रीय मंत्री ने हिंसा के लिए पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेदार

एंटी टेरर ग्रिड होगा एक्टिव 
हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने (कश्मीर) घाटी में चुनिंदा तरीके से एक के बाद एक की जा रही हत्याओं के मद्देनजर जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी।राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुख मनोज पांडे तथा जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उन प्रमुख लोगों में शामिल थे जिन्होंने इस बैठक में हिस्सा लिया. मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री ने जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें- World Day Against Child Labour: विश्व बाल श्रम दिवस क्यों मनाया जाता है, जानें इसका इतिहास

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
encounters-in-jammu-and-kashmir-pulwama-3-terrorists-killed-by-security-forces
Short Title
Jammu-Kashmir के पुलवामा में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इलाके में चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन
Caption

इलाके में चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन

Date updated
Date published
Home Title

Jammu-Kashmir के पुलवामा में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी